---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अदिति शर्मा की तरह इन 5 टीवी एक्ट्रेस की शादी का भी हुआ दर्दनाक एन्ड, किसी को मिला धोखा तो किसी को मार…

एक्ट्रेस अदिति शर्मा की सीक्रेट वेडिंग टूटने वाली है। एक्ट्रेस के पति ने उन पर चीटिंग का आरोप लगा दिया है। इससे पहले भी छोटे पर्दे की कई हसीनाओं के घर टूट चुके हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Mar 11, 2025 15:34
Aditi Sharma Shweta Tiwari Dalljiet Kaur
Aditi Sharma Shweta Tiwari Dalljiet Kaur File Photo

‘ये जादू है जिन्न का’ (Yehh Jadu Hai Jinn Ka!) फेम एक्ट्रेस अदिति शर्मा (Aditi Sharma) की पर्सनल लाइफ को लेकर शॉकिंग खुलासा हुआ है। अदिति शर्मा की शादी टूटने की खबरें सामने आ रही हैं। अभिनीत कौशिक नाम के एक शख्स ने दावा किया है कि वो अदिति के पति हैं और 4 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। उन्होंने अदिति शर्मा संग शादी की तस्वीरें शेयर कर अपनी बातों का सबूत भी दिया है। साथ ही रिवील किया है कि अदिति शादीशुदा होने के बाद भी अपने को-स्टार के साथ मिलकर उन्हें धोखा दे रही थीं।

एक्ट्रेस पर उनके पति ने अब चीटिंग का संगीन आरोप लगाया है और रिवील किया है कि वो अदिति शर्मा को रंगे हाथों पकड़ चुके हैं। इतना ही नहीं अभिनीत कौशिक का दावा है कि अदिति इस तलाक के बदले उनसे 25 लाख रुपये की डिमांड कर रही हैं। हालांकि, अदिति शर्मा ने अभी तक इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। वहीं, ये पहली बार नहीं है, जब किसी टीवी एक्ट्रेस की शादी टूटने से फैंस को झटका लगा हो। अदिति शर्मा से पहले इन 5 टीवी एक्ट्रेस की शादी टूटने पर भी बवाल हो चुका है।

---विज्ञापन---

Shweta Tiwari

पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी शादी के मामले में काफी अनलकी रही हैं। राजा चौधरी (Raja Chaudhary)  पर डोमेस्टिक वायलेंस के आरोप लगाने के बाद वो इस शादी से बाहर निकल आई थीं। इसके बाद श्वेता ने खुद को एक और मौका दिया और अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) से शादी रचा ली। हालांकि, उनकी दूसरी शादी का हाल तो पहले वाली से भी ज्यादा बुरा हुआ। श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली का रिश्ता टूटा तो दोनों की इज्जत सरेआम उछल गई। दोनों ने एक-दूसरे पर संगीन आरोप लगाए और मामला पुलिस तक पहुंचा था।

Charu Asopa

सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारु असोपा भी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। राजीव सेन (Rajeev Sen) संग उनका रिश्ता पूरी दुनिया के सामने मजाक बनकर रह गए था। कभी ये दोनों रोमांस करते नजर आते, तो कभी एक-दूसरे पर चीटिंग करने के आरोप लगा देते। राजीव ने चारु पर करण मेहरा संग अफेयर के दावे किए थे। वहीं, चारु ने भी राजीव पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के इल्जाम लगाए थे। खुलेआम एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने के बाद ये दोनों तलाक लेकर अलग हो गए।

Shraddha Nigam

श्रद्धा निगम ने पॉपुलर एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) संग शादी की थी। इन दोनों की लव मैरिज ज्यादा समय टिक नहीं पाई। कहा जाता है कि करण अपनी वाइफ को धोखा दे रहे थे और उनका अफेयर अपनी कोरियोग्राफर के साथ चल रहा था। इसके बाद दिल टूटने पर श्रद्धा निगम अपने पति करण सिंह ग्रोवर से अलग हो गईं और तलाक ले लिया।

Dalljiet Kaur

दलजीत कौर भी 2 बार शादी टूटने का दर्द झेल चुकी हैं। शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के साथ रिश्ते में उन्होंने काफी कुछ सहा, जिसका खुलासा एक्ट्रेस अपने कई इंटरव्यूज में कर चुकी हैं। इस दर्द को भुलाकर वो निखिल पटेल (Nikhil Patel) के साथ रिश्ते में बंधी ही थीं कि निखिल ने तो इस शादी को ही झूठा बता दिया। निखिल ने दलजीत से शादी को एक कल्चरल इवेंट का नाम दे दिया और एक्ट्रेस इस धोखे से बुरी तरह से टूट गईं। वो निखिल के लिए अपना घर, करियर और देश तक छोड़कर चली गई थीं। बावजूद इसके उनके पति ने उन्हें धोखा दे दिया और उनकी एक गर्लफ्रेंड भी निकल आई।

यह भी पढ़ें: रीवा अरोड़ा चोटिल होने पर क्यों हुईं ट्रोल? लोग बोले- ‘ब्रेवरी अवॉर्ड मिलेगा…’

Nisha Rawal

निशा रावल और करण मेहरा (Karan Mehra) टीवी के आइडियल कपल हुआ करते थे। हालांकि, इन दोनों की शादी इस खराब मोड़ पर आ जाएगी, ये तो किसी ने अपने भयानक सपने में भी नहीं सोचा होगा। एक दिन अचानक निशा ने करण पर डोमेस्टिक वायलेंस के आरोप लगा दिए और उनके सिर से खून बहते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए। निशा ने दुनिया को बताया कि उनकी ये हालत करण ने की है। इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस कर निशा ने करण पर मारपीट के अलावा अफेयर के भी आरोप लगाए थे। वहीं, करण ने निशा को झूठा बताया था और उन्हें और उनके परिवार को फंसाने की साजिश रचने और बॉयफ्रेंड होने की भी बात खोली थी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 11, 2025 03:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें