Aditi Rao Hydari In Cannes 2023: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। 76वें कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में रेड कारपेट पर सितारें अपना जलवा दिखा रहे हैं। वहीं, इस कड़ी में अब आदिति राव हैदरी का नाम भी शामिल हो गया है।
आदिति राव हैदरी ने कांस में ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन पहना और सुर्खियों में आ गई। इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी। साथ ही अब अभिनेत्री की फोटोज भी सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
रेड कार्पेट पर नीली परी बन उतरी आदिति राव हैदरी
बता दें कि 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सितारों का जलवा कायम है। ये फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरू हुआ था और अब तक इसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत कर ली हैं। वहीं, अब कांस फिल्म फेस्टिवल में आदिति राव हैदरी ने ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन में पहनकर एंट्री की है।
एक्ट्रेस की हील्स ने भी बटोरी सुर्खियां
साथ ही इस गाउन का फ्रंट अपर सिल्वर था, जिसमें वर्क नजर आ रहा है। एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने बालों को खुला रखा था और हील्स पहनी थी। वहीं, इस दौरान उनकी हील्स ने भी कॉफी सुर्खियां बटोरी हैं। कुल मिला के अदिति का पूरा लुक बेहद शानदार लग रहा था।
27 मई तक चलेगा कांस फिल्म फेस्टिवल
बता दें कि कांस फिल्म फेस्टिवल 27 मई तक चलने वाला है। वहीं, अब तक इस फिल्म फेस्टिवल में भारत से ऐश्वर्या राय बच्चन, सारा अली खान, उर्वर्शी रौतेला, सनी लियोन, मौनी रॉय जैसी हस्तियों ने शिरकत कर ली है।
अदिति राव हैदरी वर्कफ्रंट
इसके साथ ही अगर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पद्मावत, मर्डर 3, भूमि, वाजिर, अजीब दास्तां जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं उन्होंने बॉलीवुड के अलावा हे सिनामिका, सम्मोहन, महा समुद्रम जैसी कई साउथ फिल्मों में भी काम किया है। साथ ही अब एक्ट्रेस का कांस लुक भी चर्चा में हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।