Aditi Mukherjee Death: थिएटर एक्ट्रेस अदिति मुखर्जी की रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई है. अदिति के निधन से थिएटर जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है. नोएडा की गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में होने वाले थिएटर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए अदिति घर से निकली थीं और बीच रास्ते में उनकी कैब को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. इस भयानक हादसे में अदिति की जान नहीं बच सकी. अदिति मुखर्जी की मौत की खबर से थिएटर जगत में भी दुख का माहौल है. वहीं थिएटर एक्टर्स ने अदिति को श्रद्धांजलि भी दी. इन दिनों अदिति मशहूर बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा के साथ थिएटर नाटक कर रही थीं.
इलाज के दौरान गई जान
भयानक हादसे में बुरी तरह घायल हुईं अदिति मुखर्जी को ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके और अदिति की दर्दनाक मौत हो गई. अदिति अपने घर से कैब में गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में थिएटर प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करने जा रही थीं. जैसे ही थिएटर एक्टर्स को अदिति के मौत की खबर पता चली, वो भी सदमे में आ गए और प्रोग्राम के बीच अदिति को श्रद्धांजलि भी दी गई.
यह भी पढ़ें: KGF के चाचा हरीश राय का निधन, गले के कैंसर से जूझ रहे थे एक्टर, पैसों की तंगी की वजह से सर्जरी में किया था डिले

कौन थीं अदिति?
अदिति मुखर्जी दिल्ली के महिपालपुर में अपने भाई अरिदम मुखर्जी के साथ रहती थीं. वहीं अदिति का घर उड़ीसा में है. अदिति अस्मिता थिएटर की पूर्व छात्रा थीं, जहां वो एक्टिंग सीख रही थी. वहीं अस्मिता थिएटर के डायरेक्टर अरविंद गौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर अदिति के निधन की खबर दी. अदिति थिएटर के 2022 बैच की एक टैलेंटेड छात्रा थीं और वो बेहद अच्छी एक्टिंग करती थीं.
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर-कॉमेडियन Raju Talikote का हुआ निधन, साउथ सिनेमा में पसरा मातम
थिएटर के डायरेक्टर ने दी जानकारी
अरविंद गौर ने अपनी पोस्ट में बताया कि इन दिनों अदिति बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा और राहुल भूचर के नाटक ‘हमारे राम’ में काम कर रही थीं. उन्होंने आगे बताया कि एक्सीडेंट में अदिति के सिर पर गंभीर चोट लगी जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. वहीं बेटी की मौत की खबर सुनकर उनके माता-पिता भी उड़ीसा से दिल्ली पहुंच चुके हैं. अदिति का जाना थिएटर जगत के लिए एक दुखद खबर है.










