---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘कोई भी आपके जैसा नहीं…’ Vibhu Raghave के निधन से गम में डूबीं अदिति मलिक, लिखा इमोशनल पोस्ट

Addite Malik Pays Tribute Vibhu Raghave: टीवी एक्ट्रेस अदिति मलिक ने अपने दोस्त और एक्टर विभु राघव को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।  

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jun 4, 2025 10:25
Addite Malik Pays Tribute Vibhu Raghave
अदिति मलिक ने विभु राघव को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखी। Photo Credit- Instagram

Addite Malik Pays Tribute Vibhu Raghave: टीवी शो ‘निशा और उसके कजिन्स’ में नजर आ चुके टीवी एक्टर विभु राघव का बीते दिन निधन हो गया था। एक्टर पिछले कुछ साल से स्टेज फोर के कोलन कैंसर से जूझ रहे थे। इस लंबी लड़ाई को लड़ते हुए आखिरकार उन्होंने हार मान ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस दुखद खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी। विभु राघव के करीबी दोस्त और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे और सभी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए उन्हें याद किया। टीवी एक्ट्रेस अदिति मलिक ने अपने करीबी दोस्त को याद करते हुए एक इमोशनल कर देने वाला पोस्ट लिखा है।

अदिति मलिक ने लिखा इमोशनल पोस्ट

अदिति मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने दिवंगत एक्टर विभु राघव की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं क्यों नहीं लिख पा रही हूं। हमने तुम्हें खो दिया है, ये बात सच है। हां अब तुम शांति में हो, ये बात भी सच है। जब भी मैं लिखने की कोशिश करती हूं तो सिर्फ आंसू बहते हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Gurmeet Choudhary के घर चोरी, नौकर निकला चोर; कीमती सामान लेकर हुआ रफूचक्कर

दोस्त के गम में डूबीं एक्ट्रेस

विभु राघव के निधन से गम में डूबीं अदिति मलिक ने आगे लिखा, ‘मुझे जो याद आती है, वो तुम्हारे चेहरे की दिव्य हंसी है, जिस पल तुम हमें छोड़कर चले गए थे। जैसे तुमने अपनी अंतिम सांस में भी सब कुछ खो दिया हो। हंसते रहो दोस्तों, बाकी सब हो जाएगा। कोई भी कभी भी तुम्हारे जैसा नहीं हो सकता है। तुम रोशनी थे, हंसी थे। हम तुम्हें कहानियों में, खामोशी और गानों में ले चलेंगे। जब तक कि फिर से दुनिया के अगले पड़ाव पर नहीं मिलें।’

एक्टर के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे सेलेब्स

गौरतलब है कि विभु राघव का बीते दिन मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ था, जिसमें अदिति मलिक अपने पति और एक्टर मोहित मलिक के साथ पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आई थीं। उनके अलावा करणवीर मेहरा, सिंपल कौल, उर्वशी ढोलकिया, अनेरी वजानी, नकुल मेहता और मोहसिन खान समेत कई स्टार्स पहुंचे थे। मोहित मलिक समेत अन्य स्टार्स ने विभु राघव की अर्थी को कंधा दिया था।

First published on: Jun 04, 2025 10:25 AM

संबंधित खबरें