---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर एक्ट्रेस के बाद पिता ने भी घर में लगाई फांसी, दोहरे सदमे में अभिनेत्री का परिवार

Actress Chitra Father Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर आई है। एक पॉपुलर एक्ट्रेस के पिता ने सुसाइड कर लिया है। इस खबर से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है और परिवार भी सदमे में है। हर कोई दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Dec 31, 2024 14:01
Chitra
Chitra

Actress Chitra Father Passes Away: साल 2024 का आखिरी दिन है। आज हर कोई पूरे साल की यादें समेटे अगले साल यानी 2025 का स्वागत करने के लिए तैयार है, लेकिन इस बीच फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर आई है। दो साल पहले सुसाइड करने वाली एक्ट्रेस चित्रा के पिता ने भी सुसाइड कर लिया है। इस खबर से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है और परिवार भी सदमे में है।

कामराज ने किया सुसाइड

दरअसल, अभिनेत्री चित्रा के पिता कामराज ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस खबर ने परिवार और उनके फैंस और चाहने वालों को भी परेशान कर दिया है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि कामराज ऐसा कुछ कर लेंगे कि नए साल के जश्न की खुशियां मातम में बदल जाएंगी, लेकिन ऐसा ही हुआ औह और एक्ट्रेस चित्रा के पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे।

---विज्ञापन---

परिवार को बड़ा झटका

गौरतलब है कि दो साल पहले अभिनेत्री चित्रा ने भी सुसाइड कर लिया था। एक्ट्रेस के सुसाइड ने फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया था। बता दें कि चित्रा पूनमल्ली के एक रिसॉर्ट में फांसी लगाकर मृत पाई गई थी। चित्रा की मौत से उनके परिवार को बड़ा झटका लगा था और इस दुख से उनका परिवार अभी तक नहीं निकल सका है और अभी भी अपनी बेटी का याद करता है। वहीं, अब चित्रा के पिता का जाना भी उनके लिए किसी बड़े दुख से कम नहीं है।

कैसे लगा कामराज की मौत का पता?

दरअसल, कामराज के निधन पर तब घरवालों का ध्यान गया जब वो बहुत देर तक कमरे से नहीं निकले और अंदर ही रहे। इस दौरान जब उनके परिवार ने देखा कि बहुत देर से वो कमरे में हैं, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और देखा कि कामराज पंखे से लटके हुए हैं। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनकी मौत की परिस्थितियों की गहन जांच कर रही है।

पुलिस कर रही जांच

अभिनेत्री चित्रा के पिता कामराज एक अपार्टमेंट में रहते थे और उनके इस तरह जाने से परिवार भी गहरे दुख में चला गया है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रहे है। देखने वाली बात होगी कि पुलिस की जांच में क्या सामने आता है। वहीं, चित्रा के फैंस और उनके चाहने वाले उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Sunil Pal ने सुनाई अपहरण की आपबीती, कॉमेडियन बोले- जहर का इंजेक्शन…

First published on: Dec 31, 2024 02:01 PM

संबंधित खबरें