साउथ सिनेमा के स्टार एक्टर अजित कुमार अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन, इस बार वह किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि एक धमकी को लेकर सुर्खियों में हैं. तमिलनाडु से बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है. खबरें सामने आ रही है कि रविवार की रात तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और अभिनेता अजित कुमार, अरविंद स्वामी और खुशबू के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है और पुलिस की ओर से कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
आज तक में छपी रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने घर और आसपास के इलाके की तलाशी की गई. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कुछ भी विस्फोटक नहीं मिला. कहा जा रहा है कि धमकी भेजने वाले के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस अधिकारियों ने ईसीआर (ईस्ट कोस्ट रोड) पर स्थित एक्टर के घर पर एक बम स्क्वाड तैनात किया है. हालांकि, जांचकर्ताओं ने पुष्टि की है कि ये एक फर्जी धमकी थी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में फैमिली वीक, बेटे को गले लगाते ही फूट-फूटकर रोईं कुनिका; कंटेस्टेंट्स नहीं रोक पाए हंसी!
ई-मेल पर आई थी धमकी
इतना ही नहीं, इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सीएम एमके स्टालिन और अभिनेता अजित कुमार, अरविंद स्वामी और खुशबू के घर को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया था. ये ईमेल पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय को भेजा गया था. इसके बाद पुलिस ने तुरंत फैसला लेते हुए सुरक्षा जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि अक्टूबर में संगीतकार इलैयाराजा के टी नगर स्थित स्टूडियो को भी फर्जी बम धमकी का निशाना बनाया गया था. अब ये सिलसिला हाई-प्रोफाइल लोगों तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो सिंगर जिसने 40 भाषाओं में गाए 40 हजार गाने, निधन पर रोया था पूरा देश; पहचाना कौन?










