---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Achint Kaur ने सोशल मीडिया पर मांगा काम, जानिए वीडियो पोस्ट कर एक्ट्रेस ने क्या कहा?

सोमवार को अचिंत कौर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला, जिसमें उन्होंने लोगों से कहा कि वो काम की तलाश में हैं। उन्होंने इस वीडियो का टाइटल रखा- "नए काम की तलाश में"।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 19, 2025 17:27

टीवी शोज ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘जमाई राजा’ में निगेटिव रोल निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस अचिंत कौर ने अब सोशल मीडिया के जरिए काम मांगा है। सोमवार को अचिंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो नए काम की तलाश में हैं और अगर कोई उन्हें किसी प्रोजेक्ट के लिए कास्ट करना चाहता है तो संपर्क कर सकता है। इस वीडियो का टाइटल था- “On the lookout for new work” यानी “नए काम की तलाश में”।

वीडियो में अचिंत ने क्या कहा?

वीडियो में अचिंत ने कहा, “हेलो दोस्तों, उम्मीद करती हूं कि आप सब अच्छे होंगे। मैं एक एक्ट्रेस और वॉइस आर्टिस्ट हूं और कई सालों से अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं। अभी मैं नए और अच्छे काम के मौके तलाश रही हूं, चाहे वो भारत में हों या विदेश में।” उन्होंने आगे कहा, “शॉर्ट फिल्म हो, मूवी, वेब सीरीज, वॉइस ओवर का काम हो या सोशल मीडिया पर कोलैबोरेशन, कुछ भी हो जो क्रिएटिव हो, मैं उसे पूरे दिल से करने के लिए तैयार हूं। अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को कोई ऐसा मौका पता हो तो कृपया मुझे बताएं। मेरे मैनेजर तनुजा मेहरा और सोशल मीडिया मैनेजर रेवा खरे शर्मा के कॉन्टैक्ट डिटेल्स नीचे दिए गए हैं। धन्यवाद मेरा वीडियो देखने और सपोर्ट करने के लिए।”

---विज्ञापन---

वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “एक एक्टर की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं… और मैं अब अपने अगले सफर के लिए तैयार हूं। अगर आपको लगता है कि मेरा काम आपकी सोच से मेल खाता है, तो मैं आपके साथ काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हूं। आप मेरी टीम @happymagicalme और @rewakharesharma से संपर्क कर सकते हैं। चलिए, साथ में कुछ अच्छा बनाते हैं।”

अचिंत कौर का अब तक का करियर

अचिंत कौर ने किटी पार्टी, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, और ‘जमाई राजा’ जैसे टीवी शोज में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में भी एक्टिंग की है, जैसे हॉंटेड 3D, हीरोइन, 2 स्टेट्स और कलंक। हाल ही में वे वेब सीरीज ‘जमाई 2.0’ में दुर्गा देवी के रोल में नजर आई थीं, जो  Zee 5 पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा वह फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ और वेब सीरीज ‘इलीगल- जस्टिस’, ‘आउट ऑफ ऑर्डर’  में भी नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें-‘दुनिया से सबको अकेले…’, RJ Mahvash ने ये क्या कहा? पोस्ट में लिख डाली दिल की बात

 

First published on: May 19, 2025 04:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें