हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Aishwarya Rai Abhishek Bachchan का दूसरा बेबी...? एक्टर का रिएक्शन हुआ वायरल
एंटरटेनमेंट
Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan का दूसरा बेबी…? एक्टर का रिएक्शन हुआ वायरल
Abhishek Bachchan on planning Second Baby With Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय संग दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर रिएक्ट किया है। क्या कहा अभिषेक ने, चलिए आपको बताते हैं।
Abhishek Bachchan on planning Second Baby With Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन हाल ही में अपने दोस्त और एक्टर रितेश देशमुख के साथ एक चैट शो में थे। इस दौरान अभिषेक से रितेश ने उनके दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर सवाल पूछ डाला, जिसके जवाब में अभिषेक पहले तो शर्म से लाल-पीले हो गए। इसके बाद एक्टर ने कहा कि कम से कम उम्र का तो लिहाज करो। इस पर रितेश ने अभिषेक के पैर छू लिए।
अभिषेक ने दूसरे बच्चे पर क्या कहा?
दरअसल प्राइम वीडियो के चैट शो 'केस तो बनता है' के हालिया एपिसोड में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अभिषेक बच्चन ने शिरकत की। इस दौरान शो के होल्ट रितेश देशमुख ने उनसे कई मजाकिया सवाल किए। अपने चिर-परिचित अंदाज में रितेश ने अभिषेक से कई बातें की। इस दौरान रितेश ने अभिषेक से पूछा कि आपके परिवार में अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या सभी का ही नाम 'A' लेटर से शुरू होता है तो फिर जया आंटी और श्वेता ने क्यों नहीं किया ऐसा। इस पर अभिषेक ने कहा कि ये तो आपको उन्हीं से पूछना पड़ेगा।
इसके बाद रितेश देशमुख ने कहा कि आराध्या के बाद क्या? इस पर अभिषेक ने कहा कि अब तो जब अगली पीढ़ी आएगी तभी बता पाएंगे। अभिषेक के इस जवाब के बाद रितेश ने कहा कि 'उतना कौन रुकता है। जैसे रितेश, रियान, राहिल। वैसे अभिषेक, आराध्या और।' रितेश के इतना कहने पर अभिषेक शर्मा जाते हैं और कहते हैं कि उम्र का लिहाज किया करो। इसके बाद रितेश ने अभिषेक के तुरंत पैर छू लिए।
डिवोर्स रूमर्स पर लगी लगाम
हाल ही में अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में थे, लेकिन इन अफवाहों पर इस कपल ने तब विराम लगा दिया जब दोनों एक वेडिंग रिसेप्शन में एक साथ दिखाई दिए। इस मौके पर अभिषेक ने ऐश्वर्या और उनकी मां के साथ सेल्फी भी क्लिक की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अभिषेक और ऐश्वर्या ने 2007 में शादी की थी और नवंबर 2011 में उन्होंने अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: 52 की उम्र में सिंगल है Salman Khan की हीरोइन, ड्रग केस में आया नाम, सालों बाद क्यों भारत वापस आईं?
Abhishek Bachchan on planning Second Baby With Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन हाल ही में अपने दोस्त और एक्टर रितेश देशमुख के साथ एक चैट शो में थे। इस दौरान अभिषेक से रितेश ने उनके दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर सवाल पूछ डाला, जिसके जवाब में अभिषेक पहले तो शर्म से लाल-पीले हो गए। इसके बाद एक्टर ने कहा कि कम से कम उम्र का तो लिहाज करो। इस पर रितेश ने अभिषेक के पैर छू लिए।
---विज्ञापन---
अभिषेक ने दूसरे बच्चे पर क्या कहा?
दरअसल प्राइम वीडियो के चैट शो ‘केस तो बनता है’ के हालिया एपिसोड में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अभिषेक बच्चन ने शिरकत की। इस दौरान शो के होल्ट रितेश देशमुख ने उनसे कई मजाकिया सवाल किए। अपने चिर-परिचित अंदाज में रितेश ने अभिषेक से कई बातें की। इस दौरान रितेश ने अभिषेक से पूछा कि आपके परिवार में अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या सभी का ही नाम ‘A’ लेटर से शुरू होता है तो फिर जया आंटी और श्वेता ने क्यों नहीं किया ऐसा। इस पर अभिषेक ने कहा कि ये तो आपको उन्हीं से पूछना पड़ेगा।
इसके बाद रितेश देशमुख ने कहा कि आराध्या के बाद क्या? इस पर अभिषेक ने कहा कि अब तो जब अगली पीढ़ी आएगी तभी बता पाएंगे। अभिषेक के इस जवाब के बाद रितेश ने कहा कि ‘उतना कौन रुकता है। जैसे रितेश, रियान, राहिल। वैसे अभिषेक, आराध्या और।’ रितेश के इतना कहने पर अभिषेक शर्मा जाते हैं और कहते हैं कि उम्र का लिहाज किया करो। इसके बाद रितेश ने अभिषेक के तुरंत पैर छू लिए।
---विज्ञापन---
डिवोर्स रूमर्स पर लगी लगाम
हाल ही में अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में थे, लेकिन इन अफवाहों पर इस कपल ने तब विराम लगा दिया जब दोनों एक वेडिंग रिसेप्शन में एक साथ दिखाई दिए। इस मौके पर अभिषेक ने ऐश्वर्या और उनकी मां के साथ सेल्फी भी क्लिक की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अभिषेक और ऐश्वर्या ने 2007 में शादी की थी और नवंबर 2011 में उन्होंने अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया।