Aaradhya Birthday Party: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लेकर कई सालों से तनाव भरी खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि इनका रिश्ता उतार-चढ़ाव देखने के बाद लगभग दम तोड़ चुका है। काफी समय से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं। दावा तो ये भी किया जा रहा है कि ये दोनों तलाक लेने वाले हैं। इन रूमर्स को हाल ही में तब और हवा मिल गई थी जब आराध्या के बर्थडे पर अभिषेक बच्चन नजर नहीं आए थे।
आराध्या के बर्थडे का सच आया सामने
दरअसल, एक हफ्ते पहले ऐश्वर्या ने बेटी के जन्मदिन पर ढेर सारी तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसमें आराध्या के बचपन से अब तक की कई सारी फोटोज दिखाई दीं। वहीं, आखिरी फोटो आराध्या की बर्थडे पार्टी की थी, जिसमें सिर्फ मां-बेटी ही नजर आईं और अभिषेक तस्वीर में दिखाई नहीं दिए तो लोगों का शक और भी गहरा हो गया कि रिश्ता बिखरने के बाद एक्टर ने शायद बेटी से भी दूरी बना ली है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आराध्या के बर्थडे पर कहां थे अभिषेक?
हालांकि, अब आराध्या बच्चन के जन्मदिन का सच सामने आ गया है। अभिषेक उस दिन कहां थे अब वो रिवील हो गया है। साथ ही ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते को लेकर भी सारी कन्फ्यूजन दूर हो गई है। आपको बता दें, अभी तक इस कपल ने या बच्चन फैमिली के किसी मेंबर ने तो चुप्पी नहीं तोड़ी है, लेकिन एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिससे सच्चाई सबके सामने आ गई है। दरअसल, Play Time India नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से 2 वीडियो शेयर किए गए हैं। एक वीडियो में जहां ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं और आराध्या का बर्थडे खास बनाने के लिए इस इवेंट प्लानर को शुक्रियां कह रही हैं। तो वहीं, उसी पार्टी से अब अभिषेक का भी वीडियो वायरल हो गया है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर ‘डार्क कॉप ड्रामा’ की भरमार, आखिर तक नहीं सुलझेगी इन 5 फिल्मों की गुत्थी
बीवी या बेटी संग नहीं दिखे अभिषेक
अभिषेक बच्चन वीडियो में अपनी बीवी या बेटी के साथ तो दिखाई नहीं दिए, लेकिन वो इस पार्टी में थे ये कन्फर्म जरूर हो गया है। वो भी वीडियो में आराध्या का 13वां बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए इवेंट प्लानर्स को धन्यवाद दे रहे हैं। अब अभिषेक के इस वीडियो को देख कुछ फैंस ने तो राहत की सांस ले ली है। फैंस को भी साफ हो गया है कि एक्टर ने अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी को स्किप नहीं किया था।