---विज्ञापन---

‘सलमान खान भगवान नहीं हैं और वह मेरी नफरत के काबिल…’, भाईजान पर भड़के सिंगर Abhijeet bhattacharya

Abhijeet bhattacharya On Salman Khan: सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने सलमान खान पर धावा बोला है। सिंगर ने कहा है कि सलमान खान उनकी नफरत के काबिल भी नहीं हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 6, 2023 12:20
Share :
Abhijeet bhattacharya Salman Khan
image credit: social media

Abhijeet bhattacharya On Salman Khan: मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपने बेहतरीन गानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने अब तक करीब 1000 फिल्मों में 6000 से भी ज्यादा गाने गाए हैं। उन्होंने अपने लंबे करियर में कई म्यूजिक वीडियोज को अपनी जादुई आवाज से सजाया है। वह अपने विवादित बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते कुछ दिनों पहले अभिनेता ने शाहरुख खान को अपने निशाने पर लिया था। अब सिंगर ने सलमान खान पर धावा बोला है। सिंगर ने कहा है कि सलमान खान (Abhijeet bhattacharya On Salman Khan) उनकी नफरत के काबिल भी नहीं हैं। सिंगर ने यह भी बताया है कि आखिर सलमान खान के लिए उनके मन में अभी भी कड़वाहट क्यों है।

सलमान खुदा नहीं है

---विज्ञापन---

सिंगर अभिजीत ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि सलमान खान के साथ उनका कैसा रिश्ता है। जवाब में सिंगर ने एक्टर संग मतेभेदों पर बात की और कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह मेरी नफरत के भी काबिल हैं। सलमान को मैं नफरत करने लायक भी नहीं समझता हूं। उसको जितना भी मिला है, सब दुआओं का असर है। वो दुआओं पर ही चल रहा है।’ अभिजीत ने आगे कहा, ‘अगर सलमान सोच रहे हैं कि वह खुदा बन गए हैं, तो ऐसा नहीं है। वह भगवान नहीं है।’

यह भी पढ़ें: ‘चिल्लाओ मत…’, The Archies की स्क्रीनिंग के दौरान फिर पैपराजी पर भड़कीं Jaya Bachchan

---विज्ञापन---

साल 2015 में हुआ था विवाद

बता दें कि अभिजीत भट्टाचार्या का सलमान खान के साथ 2015 में भी विवाद हो गया था। तब उन्होंने अभिनेता के खिलाफ एक ट्वीट किया था, जिसपर काफी बवाल हो गया था। और अब अभिजीत भट्टाचार्य ने एक बार फिर निशाना साधा है। अभिजीत भट्टाचार्य का कहना है कि सलमान ने अपने देश के गायकों की बजाय दुश्मन देश के गायकों को प्रमोट किया और उन्हें मौका दिया।

कभी नहीं किया सलमान का सपोर्ट

अभिजीत ने साल 2015 में हिट एंड रन केस को लेकर भी ट्वीट किया था। बता दें कि हिट एंड रन केस में एक शख्स की मौत हो गई थी और 4 घायल हुए थे। हालांकि, इस केस में सबूतों के अभाव के कारण बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुपरस्टार को राहत दे दी थी। उस समय अभिजीत ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि फुटपाथ किसी के सोने की जगह नहीं है। अब उनके इसी ट्वीट पर उनसे सलमान का समर्थन करने का सवाल किया गया। इसपर सिंगर ने कहा था कि लोग सोच भी कैसे सकते हैं कि मैं एक ऐसे आदमी को सपोर्ट करुंगा जो सिर्फ दुश्मन देश (पाकिस्तान) के कलाकारों को बढ़ावा देता हैं।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Dec 06, 2023 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें