Abhijeet Bhattacharya, Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपने विवाद को लेकर चर्चा में रहते हैं। जी हां, एक टाइम पर अभिजीत भट्टाचार्य, शाहरुख खान के साथ काम करते थे और उन्होंने किंग खान के साथ कई मशहूर गानों को अपनी आवाज भी दी है। हालांकि, अभिजीत ने शाहरुख खान के साथ काम करना बंद कर दिया और अब उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
अभिजीत भट्टाचार्य ने तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहरुख खान के साथ उनका विवाद तब शुरू हुआ था, जब उनको लगा कि उन्हें उनके काम का पूरा क्रेडिट नहीं दिया जाता। अभिजीत ने कहा कि जब भी सेल्फरेस्पेक्ट को ठेस लगती है, तो आपको समझ आ जाता है कि अब, बस… बहुत हो गया।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
क्या बोले अभिजीत?
उन्होंने आगे कहा कि मैं शाहरुख खान के लिए नहीं बल्कि अपने काम के लिए गा रहा था, लेकिन मुझे लगा कि वो सभी को पहचान रहे हैं। जैसे कोई सेट पर चाय देता है, तो मुझे लगा कि कोई सिंगर को पहचान नहीं रहा, तो मैं क्यों आपकी आवाज बनूं। इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे अभिजीत से पूछा गया कि क्या शाहरुख खान ने इस अनबन पर कभी सुलह करने की कोशिश की या नहीं?
मैं क्यों उम्मीद रखूं- अभिजीत
इस पर अभिजीत ने जवाब दिया कि ऐसा नहीं है कि मेरा और शाहरुख खान का रिश्ता टूट गया है। हां, शाहरुख अब बड़े स्टार बन गए हैं और वो सिर्फ वो इंसान नहीं बल्कि बड़े कलाकार भी हैं। शायद उन्हें भी नहीं पता कि वो किस मुकाम पर हैं, तो मैं क्यों उनसे उम्मीद रखूं? उन्होंने आगे कहा कि मैं आज भी वही इंसान हूं, जो मैं था। हालांकि मैं अपने तरीके से आगे बढ़ रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि वो भी 60 के दशक में हैं और मैं भी उसी का हूं, तो किसी को माफी मांगने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: धमकी नहीं तो फिर क्यों ‘वीकेंड का वार’ में नजर नहीं आएंगे Salman Khan? ये है वजह