बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा और सलमान खान की बहन अर्पिता खान हाल ही में अपने आलीशान लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फराह खान के यूट्यूब चैनल पर इस कपल ने अपने मुंबई वाले घर की झलक दिखाई और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे किस्से सुनाए जिसे सुनकर फराह खान भी हैरान रह गईं।
जब कुक की सैलरी ने उड़ा दिए होश
फराह खान के साथ बातचीत में आयुष शर्मा ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने घर के कुक को हटा दिया। वजह थी कुक की तगड़ी सैलरी! आयुष ने बताया, ‘जब मैंने उससे पूछा कि उसे कितनी सैलरी मिलती है, तो मैं हैरान रह गया। कुक की सैलरी सुनकर मुझे हार्ट अटैक ही आ गया। उसी वक्त लगा कि नीचे से खाना मंगवाना ज्यादा सस्ता पड़ेगा।’
भाईजान के घर से रोज आता है डब्बा
वहीं अर्पिता ने बताया कि उनके घर का खाना ज्यादातर उनकी मां सलमा खान बनाती हैं, जो रोज सलमान खान के घर से डब्बे में आता है। सिर्फ अर्पिता और आयुष ही नहीं, बल्कि उनके भाई सोहेल और अरबाज के घरों तक भी वही खाना पहुंचता है। शूटिंग के दौरान भी बच्चों या आयुष को वही खाना सेट पर भिजवाया जाता है।
जब फराह ने उनके घर की रसोई देखी, तो दंग रह गईं। किचन में चार एयर कंडीशनर और तीन बड़े फ्रिज हैं। इतना बड़ा किचन देख फराह ने हंसते हुए पूछा, ‘इतनी बड़ी किचन में खाना कौन बनाता है?’ इस पर अर्पिता ने जवाब दिया कि उनके पास एक पर्सनल शेफ है और जब भी वो ट्रैवल पर जाते हैं, तो शेफ को भी साथ लेकर जाते हैं।
विदेश में भी नहीं छोड़ते देसी स्वाद
आयुष ने बताया कि वो इंडियन खाने के इतने दीवाने हैं कि एक बार फिनलैंड के ट्रिप पर भी उन्होंने एक शेफ को फ्लाइट में साथ ले जाया था, ताकि बाहर भी देसी स्वाद मिलता रहे। अर्पिता ने भी माना कि उन्हें इंडियन खाना ही सबसे ज्यादा पसंद है।
आयुष ने बताई मजेदार बात
घर की बात करते हुए आयुष ने एक मजेदार बात बताई, उन्होंने कहा कि अर्पिता जहां भी जाती हैं बड़ा घर बना लेती हैं, लेकिन बैठती सिर्फ तीन जगहों पर हैं।’ आपको बता दें कि आयुष और अर्पिता की शादी 2014 में हैदराबाद में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं- बेटा आहिल (2016) और बेटी आयत (2019)। इस रॉयल कपल की बातें सुनकर फैंस जहां हैरान हैं, वहीं सोशल मीडिया पर इनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।