Abhishek Bachchan Ghoomer: लंबे समय बाद 19 अगस्त, शुक्रवार को अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म ‘घूमर’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म को रिलीज हुई एक दिन ही हुआ है इसलिए दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिल रहा है। फिलहाल, फिल्म ने अपने पहले दिन थोड़ी कम कमाई की, लेकिन खास बात ये है कि इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कैमियो कर सभी को सरप्राइज कर दिया था, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि फिल्म में पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) का भी अहम किरदार है।
‘घूमर’ (Ghoomer) की शुरुआत में आराध्या बच्चन को भी स्पेशल अपीयरेंस के लिए ‘थैंक्स’ कहा जाता है। हालांकि, फिल्म में आराध्या बच्चन कहीं नजर नहीं आती है, लेकिन फिल्म के क्लाइमैक्स में आराध्या का एक बड़ा हाथ है। दरअसल, फिल्म में जो क्लाइमैक्स दिखाया गया है उसका आइडिया आराध्या ने ही दिया था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
Ghoomer के क्लाइमैक्स में आराध्या का आइडिया
हाल में अपनी फिल्म ‘घूमर’ के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन इस बात से पर्दा उठाते हुए बताया कि फिल्म में बेटी आराध्या का क्या किरदार हैं। एक्टर ने बताया कि ‘फिल्म के इस शानदार क्लाइमैक्स का सुझाव आराध्यना ने ही दिया था’। एक्टर ने बताया कि उनका ये आइडिया काफी पसंद किया गया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।
इतना ही फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की (R Balki) को भी आराध्या का ये आइडिया बेहद पसंद आया था। उन्होंने इसके लिए उसकी काफी तारीफ भी की और कहा ‘ये बच्ची का पहला आइडिया और काफी दमदार भी है’।
Ghoomer के पहले दिन की कमाई
बता दें कि अभिषेक बच्चन के अलावा सैयामी खेर (Saiyami Kher), शबाना आजमी (Shabana Azmi) और अंगद बेदी (Angad Bedi) की इस फिल्म ने अपने पहले दिन महज 0.85 करोड़ का कलेक्शन किया, लेकिन फिल्म के आगे अभी पूरा हफ्ता पड़ा है। इसलिए आने वाले समय में ये फिल्म और अच्छा कलेक्शन कर सकती है ऐसी उम्मीदें लाई जा रही हैं।