Aaradhya Bachchan: बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं बल्कि उनके बच्चे भी सुर्खियों में बने रहते हैं। बच्चन फैमिली की बात करें तो बच्चन परिवार का हर एक शख्स चर्चा में रहता है। इस वक्त बच्चन फैमिली से कोई और नहीं बल्कि आराध्या बच्चन लाइमलाइट में हैं। आराध्या बच्चन से जुड़े एक मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने गूगल को नोटिस जारी किया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये मामला?
हेल्थ से जुड़ी गलत रिपोर्टिंग
दरअसल, आराध्या बच्चन ने अपनी हेल्थ से जुड़ी गलत रिपोर्टिंग को लेकर फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आराध्या की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल को नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 17 मार्च को होनी है। बता दें कि 2023 में दिल्ली हाईकोर्ट ने ही आराध्या को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ को लेकर डाली गई भ्रामक जानकारी हटाने का आदेश दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अदालत ने गूगल को नोटिस भेजा
अब आराध्या की नई याचिका में उन्होंने आरोप लगाया है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी उनकी हेल्थ को लेकर भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया से पूरी तरह नहीं हटाई गई है। अब आराध्या की याचिका के बाद अदालत ने गूगल को नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि कुछ टाइम पहले यूट्यूब के कुछ चैन्लस पर आराध्या के स्वास्थ्य को लेकर गलत जानकारी दी गई।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
बच्चन परिवार ने जाहिर की नाराजगी
इस जानकारी में कहा गया कि आराध्या बेहद बीमार हैं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। बच्चन परिवार ने इस पर नाराजगी जाहिर की और साल 2023 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की। बच्चन फैमिली की मांग थी कि इन वीडियोज को हटा दिया जाए और सारी गलत जानकारी को डिलीट किया जाए। अब इस मामले में फिर से हाईकोर्ट को अर्जी दी गई है।
2011 में हुआ था आराध्या का जन्म
गौरतलब है आराध्या बच्चन अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी आराध्या के तमाम फोटोज और वीडियो चर्चा में रहते हैं। बता दें कि साल 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय शादी के बंधन में बंधे थे। साल 2011 में कपल अपनी बेटी आराध्या के पेरेंट्स बने थे। बच्चन खानदान की लाड़ली अक्सर अपनी मां के साथ नजर आती रहती हैं।
अक्सर चर्चा में रहती हैं आराध्या
आराध्या को उनकी मां के साथ इवेंट्स और ट्रैवल करते हुए देखा जाता है। बता दें कि हाल ही में आराध्या को उनके पेरेंट्स के साथ उनके स्कूल इवेंट में देखा गया था। इस दौरान पूरा बच्चन परिवार साथ नजर आया था। सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार की खूब वीडियो सामने आई थीं।
यह भी पढ़ें- Udit Narayan के बाद अब एक और सिंगर का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर हो रही Kissing वीडियो की चर्चा