Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अक्सर ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। अब हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं, तो जाहिर है कि इनको लेकर बातें तो होंगी ही। आमिर खान एक कमाल के अभिनेता हैं। हाल ही में एक्टर ने ‘डिप्रेशन’ के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो कब और क्यों ‘डिप्रेशन’ में चले जाते हैं? अब आप भी सोच रहे होंगे कि आमिर खान जैसे सुपरस्टार भी ‘डिप्रेशन’ झेल चुके हैं? जी हां आप सही सोच रहे हैं, आइए आपको बताते हैं कि आखिर आमिर का इस पर क्या कहना है?
आमिर खान ने ‘डिप्रेशन’ पर की बात
हाल ही में आमिर खान ने एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया 2025 कार्यक्रम में ‘डिप्रेशन’ पर बात की। इस दौरान एक्टर ने कहा कि जब उनकी फिल्में असफल होती हैं, तो वो कई हफ्तों तक उदास महसूस करते हैं। आमिर खान खुद को इमोशनल इंसान मानते हैं और उनका कहना है कि जब मेरी फिल्में नहीं चलती, तो मुझे बहुत दुख होता है।
जब मेरी फिल्में असफल होती हैं- आमिर
आमिर ने आगे कहा कि फिल्म बनाना मुश्किल है और कई बार चीजें प्लान के हिसाब से नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में उनकी परफॉर्मेंस थोड़ा ज्यादा थी और यह टॉम हैंक्स के जितना अच्छा नहीं रहा। एक्टर ने कहा कि जब मेरी फिल्में असफल होती हैं, तो मैं दो-तीन हफ्तों के लिए डिप्रेशन में चला जाता हूं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
कहां कमी रह गई और क्या गलत हुआ
आमिर ने कहा कि इसके बाद मैं अपनी टीम के साथ बैठता हूं और फिर देखता हूं कि कहां कमी रह गई और क्या गलत हुआ। इसके बाद मैं इससे सीखता हूं। आमिर का कहना है कि वो अपनी असफलताओं को बहुत सीरियसली लेते हैं। आमिर अपनी असफलताओं से प्रेरित होते हैं। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के असफल होने पर आमिर ने कहा कि फिल्म की पिच शायद वैसी नहीं थी जैसी लोगों ने फॉरेस्ट गंप देखने के बाद उम्मीद की थी।
2022 में रिलीज हुई थी फिल्म
आमिर ने कहा कि उस वक्त हम कोविड से बाहर आ रहे थे और कोविड के ठीक बाद शायद ये फिल्म ठीक नहीं थी। बता दें कि आमिर की ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज की गई थी। इस फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य ने अहम रोल प्ले किया था।
यह भी पढ़ें- ‘हर कोई आपके शब्दों के लायक….’, Hina Khan ने Rozlyn Khan के दावों पर किया रिएक्ट!