बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) को कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। दरअसल, आमिर खान पहली बार कपिल शर्मा के मेहमान बनकर शो में आ रहे हैं। इस बीच शो का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर लग रहा है कि शो काफी मजेदार होने वाला है।
शो के दौरान कपिल, आमिर खान से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सारे सवाल पूछने वाले हैं। सवाल-जवाब के सेशन के बीच कपिल ने आमिर खान को ऐसी सलाह दी है, जिसे सुनने के बाद एक्टर भी हैरान रह गए हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कपिल ने दी शादी करने की सलाह
नेटफ्लिक्स पर जारी प्रोमो में आप देख सकते हैं कि होस्ट कपिल शर्मा आमिर खान से दोबारा शादी करने के लिए कह रहे हैं। कपिल एक्टर को चिढ़ाते हुए कहते हैं, ‘आपको भी सेटल हो जाना चाहिए।’ कपिल की इस बात को सुनते ही पहले आमिर खान पहले रिएक्शन देते हैं फिर शरमाने लग जाते हैं। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा है।
यह भी पढ़ें: लॉ ऑफ अट्रैक्शन क्या? जिसने बॉलीवुड स्टार्स को बनाया सुपरस्टार्स, इस ‘सीक्रेट’ से बदली पूरी जिंदगी
एक्टर की नहीं सुनते उनके बच्चे
इसके अलावा आमिर खान ने बताया कि उनके बच्चे उनकी बिल्कुल नहीं सुनते हैं। एक्टर ने कहा, ‘आज मेरे दिल की बात बाहर आने वाली है। मेरे बच्चे मेरी बिल्कुल नहीं सुनते हैं। शो में आने से पहले घंटों डिस्कशन हुआ है।’ इसपर अर्चन पूरन सिंह कहती हैं कि ‘तुमने अच्छे कपड़े तो पहने हैं।’ तभी आमिर जवाब देते हुए कहते हैं, ‘नहीं!! मैं तो शॉर्ट्स पहनकर आने वाला था। उन्होंने जींस के लिए बोला।’
रीना दत्ता से की थी पहली शादी
आमिर खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से की थी। दोनों की शादी करीब 16 साल तक चली। हालांकि 2002 में दोनों अलग हो गए। उनके दो बच्चे हैं इरा खान और जुनैद खान। इसके बाद एक्टर ने साल 2005 में किरण राव से शादी की। दोनों की शादी 2021 तक चली और अब वो अलग हो चुके हैं। हालांकि दोनों ही अपने बेटे आज़ाद राव की देखभाल कर रहे हैं।
आमिर खान का वर्कफ्रंट
आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आरएस प्रसन्ना की ‘सितारे ज़मीन पर’ और राजकुमार संतोषी की ‘लाहौर: 1947’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इन दोनों ही फिल्मों से एक्टर जल्द ही अपनी वापसी करने को तैयार हैं। मीडिया की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू हो जाएगी।