---विज्ञापन---

लॉ ऑफ अट्रैक्शन क्या? जिसने बॉलीवुड स्टार्स को बनाया सुपरस्टार्स, इस ‘सीक्रेट’ से बदली पूरी जिंदगी

Bollywood Stars Believe Law Of Attraction Secret: सपने देखना और उन्हें पूरा करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। हालांकि बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने जो सपना देखा उसे पूरा किया है। इसका पूरा क्रेडिट उन्होंने 'लॉ ऑफ अट्रैक्शन' को दिया है, जिसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Apr 24, 2024 10:36
Share :
Bollywood Stars Believe Law Of Attraction Secret

कहते हैं कि अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने करियर में आगे बढ़ने और सपनों को पूरा करने के लिए इस डायलॉग को सीरियसली लिया और एक सीक्रेट को फॉलो किया जिसने इन स्टार्स की किस्मत ही पलट दी। आप सोच रहे होंगे कि हम किस सीक्रेट की बात कर रहे हैं? दरअसल, हम बात कर रहे हैं ‘लॉ ऑफ अट्रैक्शन’ की। इंडस्ट्री में बिपाशा बसु, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह समेत कई स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने करियर में इस सिद्धांत को फॉलो किया है।

क्या है लॉ ऑफ अट्रैक्शन?

आपको बता दें कि ‘लॉ ऑफ अट्रैक्शन’ जिसे ‘सीक्रेट’ भी कहते हैं, इसका सीधा सिद्धांत होता है कि जैसा आप सोचेंगे, बिल्कुल वैसे ही बन जाएंगे। ऐसा डेली रुटीन में देखा और फील किया जाता है कि जैसा आप पूरे दिन सोचते रहते हैं, ठीक वैसा ही आपके साथ होने लगता है। यह कोई घटना भी हो सकती है। इसे ही ‘लॉ ऑफ अट्रैक्शन’ कहते हैं। ‘सीक्रेट’ बुक के मुताबिक, अगर आप अपनी लाइफ में कुछ अच्छा हासिल करना चाहते हैं तो उसके बारे में सोचना और लिखना शुरू कर दें। हालांकि इस सीक्रेट को फॉलो करने का एक रूल भी है।

---विज्ञापन---

दरअसल, ‘लॉ ऑफ अट्रैक्शन’ तभी वर्क करता है, जब आप दिल और दिमाग को एक जगह पर फोकस रख सकें। साथ ही आपको पॉजिटिव रहना और सोचना होगा। जब आप पॉजिटिव रहकर सोचना शुरू करते हैं, तो इस सीक्रेट के जरिए आपके साथ वही घटनाएं होने लगती हैं।

यह भी पढ़ें: MLA की बेटी, राम चरण के साथ डेब्यू, आलिया-दीपिका से ज्यादा खूबसूरत; अब चुनावी रण में उतरीं, जानें कौन हैं एक्ट्रेस?

---विज्ञापन---

इन स्टार्स ने ‘लॉ ऑफ अट्रैक्शन’ पर की बात

आपको बता दें कि कई बॉलीवुड स्टार्स अपनी लाइफ में ‘लॉ ऑफ अट्रैक्शन’ फॉर्मूले को अपना चुके हैं। एक बार रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में इसपर बात करते हुए बताया था कि उनके 23वें जन्मदिन पर उनकी बहन ने केक पर मोमबत्ती की जगह उनकी फोटो लगा दी थी। एक्टर ने बताया, ‘मेरी फोटो को मोफ्ड करके यशराज फिल्म्स के साथ लगाया था। उसने ऐसा ‘सीक्रेट’ बुक को पढ़कर किया था, जिसमें पॉजिटिव सोच की पावर के बारे में बताया गया था। मैंने उस फोटो को अपने रूम में लगाया और आज मेरा सपना सच हो चुका है।’

बिपाशा बसु कर चुकीं ‘लॉ ऑफ अट्रैक्शन’ फॉलो

बिपाशा बसु भी अपने एक इंटरव्यू में ‘लॉ ऑफ अट्रैक्शन’ पर बात कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने ‘सीक्रेट’ बुक को पढ़ा तो उन्हें एहसास हुआ कि उनकी लाइफ में जो कुछ भी हुआ है वो सब उस बुक के मुताबिक ही हुआ है।

अनुष्का शर्मा और अक्षय कुमार भी कर चुके बात

अनुष्का शर्मा और अक्षय कुमार भी ‘लॉ ऑफ अट्रैक्शन’ पर बात कर चुकीं हैं। अनुष्का ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जब मैं यशराज की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के लिए सिलेक्टेड हुई तो मेरी मां ने मुझे बताया था कि वो मेरे लिए एक विश लिखकर टर्टल बॉक्स में रखती थीं।’ इसके अलावा अक्षय कुमार ने बताया था कि अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने जिस जुहू के बंगले की दीवार पर अपना पोर्टफोलियो शूट किया था, आज वो उसी बंगले के मालिक हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 24, 2024 10:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें