---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Aamir Khan ने किया ‘Andaz Apna Apna’ से जुड़ा दिलचस्प खुलासा, बोले- ‘सिर्फ मैं समय पर…’

Aamir Khan on Andaz Apna Apna: आमिर खान ने फिल्म अंदाज अपना अपना के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया। साथ ही बताया कि उन्हें नहीं लगा था कि ये फिल्म बन पाएगी।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 8, 2025 13:37
aamir khan recall clash between karishma kapoor raveena tandon andaz apna apna
Aamir Khan File Photo

Aamir Khan on Andaz Apna Apna: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्मों की बात जब भी आती है, तो फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ जरूर याद आती है। ये फिल्म जब साल 1994 में रिलीज हुई, तब डिजास्टर साबित हुई थी। कुछ साल बाद फिल्म को इतना पसंद किया गया कि आज ये बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म बन चुकी है। आमिर खान ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी, वह वक्त उनके लिए काफी कठिन था। उन्हें नहीं लगा था कि इस फिल्म की शूटिंग कभी पूरी हो पाएगी। आमिर ने यह भी बताया कि उन्हें इस फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई थी।

आमिर ने किया दिलचस्प खुलासा

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में आमिर खान से जब उनकी मल्टीस्टारर फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के शूटिंग एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह बहुत अच्छा समय था, जब हमने ये फिल्म की थी। आमिर ने कहा, ‘मैं ये भी कहना चाहता हूं कि वह एक मुश्किल समय भी था क्योंकि मैं इकलौता एक्टर था, जो सेट पर टाइम से पहुंचता था। बाकी कोई नहीं आता था।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sikandar ने रिलीज से पहले कमाए करोड़ों, इस OTT को बेचे नॉन थिएट्रिकल राइट्स

रवीना और करिश्मा में कोल्ड वॉर

आमिर खान हंसते हुए आगे कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता कि ये बोलना चाहिए या नहीं.. उस समय रवीना टंडन और करिश्मा कपूर की कुछ अनबन चल रही थी। जब रवीना सेट पर आती थीं, तो करिश्मा चली जाती थीं। जब करिश्मा आती थीं तो रवीना चली जाती थीं। मैं सोचता था कि फिल्म की शूटिंग पूरी कैसे होगी? हम चारों ही एक वक्त पर साथ में शूटिंग नहीं कर पा रहे थे। बहुत मुश्किल से वह फिल्म बन सकी थी।’

जब एक हफ्ते भी नहीं चली थी फिल्म

आमिर खान ने फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ को याद करते हुए आगे बताया कि ‘मुझे फिल्म अंदाज अपना अपना पर पूरा भरोसा था। वह फिल्म निराली और पागलपन से भरपूर थी। फिल्म जब आई तो सलमान खान और मैं अपने पीक करियर पर थे लेकिन फिल्म एक हफ्ते भी नहीं चल सकी। मुझे लगा था कि ये बेहतरीन फिल्म है लेकिन अब मेरा मानना है कि ये फिल्म होम एंटरटेनमेंट की नंबर वन फिल्म बन गई है। हर जनरेशन ने इसे देखा है और हर जेनरेशन को देखना चाहिए।’ बता दें कि फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ 27 मार्च को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 08, 2025 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें