Aamir Khan Interview: बालीवुड सुपरस्टार आमिर खान इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की प्रमोशन में जुटे हुए हैं। ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच आमिर फिल्म के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर काफी इंटरव्यू दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जूम के साथ बातचीत में अपनी शादी और तलाक को लेकर बात की। इसके अलावा फैंस के सवालों के जवाब भी दिए।
तलाक में हुआ हूं कामयाब
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान ने अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ रिश्ते को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘एक वक्त ऐसा आया जिस पल हमें एहसास हुआ कि हमारा रिश्ता बदल गया है। मेरी सोच ये है कि मैं दुनिया के सामने झूठ बोल सकता हूं, मैं और किरण शादी शुदा है। हम साथ हैं और बहुत खुश हैं लेकिन…’ आमिर ने मजाकिया लहजे में कहा कि ‘शादी में मैं कामयाब नहीं हो पाया हूं लेकिन तलाक में कामयाब हुआ हूं।’
आमिर को किस बात का पछतावा
आमिर खान ने बातचीत के दौरान अपने काम के चलते फैमिली की अनदेखी करने और बाद में इस पर हुए पछतावे पर बात की। एक्टर ने कहा कि ‘मैंने 30 साल तक बिल्कुल नशे में काम किया। परिवार को भूल गया। आज फील होता है कि मुझे अपनी फैमिली को ज्यादा इंपॉर्टेंस देनी चाहिए थी।’
यह भी पढ़ें: Salman Khan के ट्रांसफॉर्मेशन ने खींचा फैंस का ध्यान, नए लुक में भाईजान ने दिखाया स्वैग
इस वजह से हुए ट्रोल
आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर कहा जा रहा है कि वह स्पेनिश फिल्म ‘चैम्पियंस’ का रीमेक है। इसके बाद से एक्टर को काफी ट्रोल भी किया गया। इस पर रिएक्शन देते हुए आमिर ने कहा कि वह काफी हैरान रह गए थे। उन्होंने करीब 10-15 फिल्में बनाई हैं और सभी हिट हुई हैं।
गौरी स्प्रैट को कर रहे हैं डेट
गौरतलब है कि 60 साल के हो चुके एक्टर आमिर खान इन दिनों गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। इसी साल उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था। इसके बाद से दोनों को कई बार पब्लिकली स्पॉट किया जा चुका है। हालांकि शादी के सवाल पर आमिर ने कहा था कि उनके हिसाब से शादी की उनकी उम्र अब निकल चुकी है।