बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान का आज जन्मदिन है। आमिर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों अभिनेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में आमिर खान की गर्लफ्रेंड सामने, जिसके बाद हर तरफ उन्हीं के बारे में चर्चा होने लगी। इतना ही नहीं बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड का आमिर ने शाहरुख और सलमान से भी मिलवाया है।
25 साल पहले मिले थे दोनों
दरअसल, पिंकविला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड को शाहरुख और सलमान खान से भी मिलवाया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया कि आमिर ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को मिलवाया, जो एक प्रोडक्शन प्रोफेशनल हैं और जिनसे उनकी मुलाकात 25 साल पहले हुई थी।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
शाहरुख और सलमान खान
आमिर खान ने गौरी संग अपने रिश्ते की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने गौरी को शाहरुख और सलमान खान से भी मिलवाया था। साथ ही उन्होंने साल 2001 की अपनी हिट फिल्म ‘लगान’ का जिक्र करते हुए कहा कि भुवन को उसकी गौरी मिल ही गई। जबसे आमिर और गौरी के रिलेशन पर मुहर लगी है, तबसे ही हर ओर उनकी चर्चा हो रही है।
कौन हैं आमिर खान की गर्लफ्रेंड?
इसके अलाव अगर आमिर खान की गर्लफ्रेंड यानी गौरी स्प्रैट की बात करें तो वो बेंगलुरु से हैं। आमिर खान का कहना है कि उन्होंने गौरी को शोबिज की ‘पागल दुनिया’ के लिए तैयार करने की कोशिश की है। साथ ही उन्होंने बताया कि वो छह साल के बेटे की मां के साथ रह रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि वो उन्हें अपने परिवार से भी मिला चुके हैं और सभी उनके लिए बहुत खुश हैं।
यह भी पढ़ें- कान्स 2025 में डेब्यू को तैयार आलिया भट्ट, फिल्म फेस्टिवल में दिखेगा ‘गंगूबाई’ का जलवा