Popular Actress: टीवी से लेकर फिल्मों तक कई हसीनाओं ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. हालांकि, कुछ ऐसी भी रही हैं, जो गुमनाम हो गईं या फिर वो नाम नहीं कमा पाई. आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो ना सिर्फ टीवी पर मशहूर हुईं बल्कि फिल्मों आते ही वो बड़े पर्दे पर भी छा गईं. आइए जानते हैं इनके बारे में…
आमिर खान के साथ किया काम
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि टीवी की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस साक्षी तंवर हैं. जी हां, वही साक्षी, जिन्होंने बड़े पर्दे पर फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान के साथ काम किया और छा गईं. साक्षी की बात करें तो उन्होंने दिल्ली के श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब साक्षी आईएएस बनना चाहती थीं.
सेल्स ट्रेनी भी थी साक्षी
आपको बता देते हैं कि साक्षी कभी भी फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन आज वो एक कमाल की एक्ट्रेस हैं. साक्षी ने एक समय पर पांच सितारा होटल में सेल्स ट्रेनी के तौर पर भी काम किया है. इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया और छोटे पर्दे पर आते ही वो छा गईं और उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बना ली.
900 रुपये सैलेरी
बता दें कि साक्षी को सैलेरी के तौर पर 900 रुपये ही मिलते थे, लेकिन जब वो आमिर खान के साथ आईं, तो उन्होंने आते ही रिकॉर्ड कामय कर दिया. सबसे बड़ी बात ये है कि साक्षी ने अभी तक भी शादी नहीं की है. साक्षी ने एकता कपूर के सीरियल कहानी घर-घर की में पार्वती भाभी का किरदार अदा किया था, जिससे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी.
बनना चाहती थीं IAS
साक्षी ने अपने काम और मेहनत से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. बताते चलें कि साक्षी के पिता एक रिटायर्ड सीबीआई अधिकारी हैं. एक्ट्रेस का सपना था कि वो आईएएस ऑफिसर बनें और उनके पिता की यही चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्ट्रेस बना दिया और आज वो पर्दे पर राज करती हैं.
यह भी पढ़ें- Dharmendra का हाल जानने पहुंचे Amitabh Bachchan, सामने आया बिग बी का वीडियो










