मुंबई: अपनी फिल्म के थिएट्रिकल रिलीज़ से कुछ दिन पहले, आमिर खान (Aamir Khan) ने इसे बॉयकॉट करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। पिछले काफी समय से आमिर की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) को लेकर ट्विटर पर “#BoycottLaalSinghChaddha” ट्रेंड कर रहा है।
ऐसे में इन विवादों को लेकर मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। आमिर (Aamir Khan reacts on #BoycottLaalSinghChaddha) की ये फिल्म काफी समय से सुर्खियों में हैं और अब जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
आमिर खान की फैंस से अपील-
एक्टर ने हाल ही में एक निजी टेब्लॉयड को दिए इंटरव्यू में, कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि लोग ये समझते हैं कि उन्हें भारत पसंद नहीं है। आमिर खान (Aamir Khan Appeals with fans) लाल सिंह चड्ढा में भूमिका में हैं और फिल्म का सह-निर्माण भी किया है।
इस फिल्म के जरिए काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे आमिर ने कहा कि, ”कुछ लोगों को लगता है कि मैं भारत को पसंद नहीं करता हूं, मुझे काफी दुख होता है जब लोग मेरी फिल्म का इस तरह से बहिष्कार करते हैं। लेकिन मैं उन्हें ये बताना चाहता हूं जो वो सोच रहे हैं वो एक दम गलत है। मेरा उनसे अनुरोध है कि मेरी फिल्म को बॉयकॉट न करें और कृपया कर के उसे देखने जरूर जाएं”
गौरतलब हो कि, ‘लाल सिंह चड्ढा’ रॉबर्ट ज़ेमेकिस की क्लासिक हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स मुख्य भूमिका में थे। हिंदी वर्जन का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ का निर्माण आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं।
वहीं इस फिल्म में एक बार फिर 3 इडियट्स की तिगड़ी एक बार नजर आने वाली है, इनमें आमिर खान के साथ करीना कपूर और मोना सिंह शामिल हैं, जो एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ के जरिए नागा चैतन्य भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।
फॉरेस्ट गंप में एक आदमी (टॉम हैंक्स) की कहानी दिखाई गई है, जो अपने जीवन में असाधारण चीजें करता है। हालांकि, उनका एकमात्र उद्देश्य अपने बचपन के प्यार जेनी के साथ रहना है। लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर आनंद एल राय की ‘रक्षा बंधन’ से भिड़ती नजर आएगी। दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने होंगी।