Aamir Khan Son Junaid Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। फैंस में आमिर का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। वहीं, अभिनेता के बेटे जुनैद खान भी अब फैंस का अपना दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं।
जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, जुनैद खान एक निर्माता के रूप में बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss को लेकर हिमांशी खुराना का चौंकाने वाला बयान, बोलीं- मैं कायर थी…
जुनैद निर्माता के रूप में बॉलीवुड में एंट्री कर रहे- आमिर
हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए आमिर खान ने बताया कि जुनैद अब मेरे पिता की तरह एक निर्माता के रूप में बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। नए निर्देशक और नई टीम के साथ और मैं उनके काम से खुश हूं। मैं उनकी फिल्म में 5 मिनट के लिए कैमियो कर रहा हूं।
थिएटर की दुनिया को छह साल दिए
इसके आगे एक्टर ने कहा कि सिनेमा में प्रवेश करने से पहले, जुनैद खान ने थिएटर की दुनिया को छह साल दिए है। उनकी ये शुरूआत अगस्त 2017 में निर्देशक क्वासर ठाकोर पदमसी की बर्टोल्ट ब्रेख्त की ‘मदर करेज एंड हर चिल्ड्रन’ के साथ हुई थी। हालांकि इसने जुनैद की अभिनय कला की समर्पित खोज की शुरुआत को चिह्नित किया है।
बेटे की फिल्म में 5 मिनट का कैमियो करेंगे आमिर
बता दें कि अभिनेता आमिर खान लंबे समय से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। आज में टाइम में वो ना केवल एक जाने-माने अभिनेता हैं, बल्कि एक प्यारे पिता भी हैं। सुपरस्टार ने हाल ही में एक प्रमुख समाचार चैनल के साथ एक कॉन्क्लेव के दौरान पिता बनने के बारे में अपना अनुभव भी साझा किया था। इंटरव्यू में उन्होंने अपने सबसे बड़े बच्चे जुनैद खान के साथ अपने संबंधों पर भी चर्चा की, जो एक निर्माता के रूप में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं। इस खबर से फैंस में काफी एक्साइटमेंट है और सभी उनको बधाई भी दे रहे हैं। अब आमिर यानी पिता के बाद उनका बेटा भी जलवा दिखाने को तैयार है।