---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Allu Arjun, Atlee क्या भारत की तीसरी महंगी मूवी बनाएंगे, जानें पहले दो नंबर पर कौन?

इस फिल्म में जबरदस्त ग्राफिक्स और शानदार विजुअल्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें वो एक्सपर्ट्स काम कर रहे हैं जिन्होंने हॉलीवुड की मशहूर फिल्में जैसे 'अवतार' और 'आयरन मैन' बनाई हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 12, 2025 17:04

फिल्म इंडस्ट्री में तब हलचल मच गई जब साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और हिट फिल्ममेकर एटली ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया। दोनों ही अपने-अपने दम पर सुपरहिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। अब ये जोड़ी मिलकर एक मेगा प्रोजेक्ट बना रही है, जिसे सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस फिल्म का बजट काफी ज्यादा है।

कितना है अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म का बजट?

फिलहाल इस फिल्म को AA22 X A6 नाम से जाना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म भारत की तीसरी सबसे महंगी फिल्म बन सकती है। पहले नंबर पर है एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSSB 29, जिसका बजट 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है। दूसरे नंबर पर है रणबीर कपूर की रामायण जिसकी लागत लगभग 900 करोड़ रुपये बताई जा रही है। और अब AA22 X A6 फिल्म का बजट करीब 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

---विज्ञापन---

इस फिल्म के प्रोडक्शन पर 200 करोड़ रुपये,वीएफएक्स (स्पेशल इफेक्ट्स)पर 250 करोड़ रुपये अल्लू अर्जुन की फीस 175 करोड़ रुपये,एटली की फीस 100 करोड़ रुपये देने की खबर हैं। साथ ही अल्लू अर्जुन को फिल्म के 15% प्रॉफिट का हिस्सा भी मिलेगा और एटली को भी बैकएंड डील दी गई है।

ग्लोबल लेवल पर बनेगी फिल्म

यह फिल्म एक जबरदस्त विजुअल एक्सपीरियंस देने वाली है। इसमें हॉलीवुड की फिल्मों जैसे ‘अवतार’ और ‘आयरन मैन’ पर काम कर चुके एक्सपर्ट्स काम करेंगे। माना जा रहा है कि फिल्म एक फैंटेसी वर्ल्ड पर आधारित होगी जिसमें अजीबो-गरीब जीव और अनोखे लोकेशन देखने को मिल सकते हैं। अल्लू अर्जुन शायद फिल्म में डबल रोल निभा सकते हैं, क्योंकि एटली की कई फिल्मों में ऐसा होता आया है।

---विज्ञापन---

कब शुरू होगी शूटिंग?

इस मेगा फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू होने की खबर है। अल्लू अर्जुन के जन्मदिन 8 अप्रैल को फिल्म का छोटा सा टीजर भी रिलीज किया गया था, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। ये फिल्म पूरी तरह से पैन-इंडिया ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है और इसे ग्लोबल अपील के साथ रिलीज किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें- ‘नशा’ सॉन्ग के लिए तमन्ना भाटिया ने वसूली कितनी फीस? ‘रेड 2’ में रिलीज होते ही वायरल

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 12, 2025 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें