---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

71st National Film Awards LIVE: शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को मिला दादा फाल्के पुरस्कार, देखिए विनर्स लिस्ट

71st National Film Awards Live Updates: 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स का आगाज हो चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सभी हस्तियों को सम्मानित करेंगी. इस अवॉर्ड शो से जुड़े सभी अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहिए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 23, 2025 17:36
71st National Film Awards LIVE Updates in Hindi
71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में क्या-क्या हुआ? (Photo Credit- Social Media)

71st National Film Awards 2025 Winners LIVE Updates in Hindi: 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स का आगाज हो चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय पुरस्कार देकर विनर्स को सम्मानित किया. इस अवॉर्ड शो की शाम बेहद ही खास रही. जहां शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड मिला वहीं, साउथ एक्टर मोहनलाल को उनके काम के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया. इसके अलावा मराठी समेत अन्य भाषाओं की फिल्मों के एक्टर्स, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, सिंगर्स को भी यह सम्मानित किया गया. यहां तक कि चाइल्ड आर्टिस्ट्स को भी राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. यह सम्मान साल 2023 की फिल्मों के लिए दिया गया.

यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards कब और कहां देखें? विनर्स की लिस्ट पर भी डालें एक नजर

---विज्ञापन---

दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

आपको बताते दें कि शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. वहीं, रानी मुखर्जी मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया. विक्रांत मैसी को ’12वीं फेल’ के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया. इस लिस्ट में ‘सैम बहादुर’, ‘हनुमान’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसे फिल्मों को भी अन्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

गौरतलब है कि यह अवॉर्ड शो दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया है. जहां पर सभी सितारे पहुंच चुके हैं. रेड कार्पेट से भी तस्वीरें सामने आ रही हैं. नेशनल अवॉर्ड्स से जुड़े सभी अपडेट्स पाने के लिए News 24 लाइव के साथ बने रहिए.

---विज्ञापन---
17:33 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार

5 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके एक्टर मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ये उनका लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड है. वो एक्टर के अलावा एक प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्में की हैं.

17:29 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म

'रॉकी और रानी' की प्रेम कहानी के डायरेक्टर करण जौहर को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

17:28 (IST) 23 Sep 2025
मेघना गुलजार को मिला अवॉर्ड

'सैम बहादुर' की डायरेक्टर मेघना गुलजार को मिला नेशनल अवॉर्ड.

17:27 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: 'हनुमान' के डायरेक्टर को गोल्डन लोटस

द्रौपदी मुर्मू ने 'हनुमान' के डायरेक्टर को गोल्डन लोटस से सम्मानित किया है।

17:24 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: विक्रांत मैसी को मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड

विक्रांत मैसी को उनकी फिल्म '12वीं फेल' के लिए सम्मानित किया गया है.

17:23 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: शाहरुख खान को मिला नेशनल अवॉर्ड

शाहरुख खान को उनकी फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया है.

17:21 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: रानी मुखर्जी को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान

रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिएबे स्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.

17:20 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री

गुजराती फिल्म 'वश' के लिए जानकी वोडीवाला को सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया गया है.

17:17 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार

सुकृति वेणु कैंडी को मिला राष्ट्रीय पुरुस्कार.

17:14 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: सर्वश्रेष्ठ फीमेल प्ले बैक सिंगर

शिल्पा राव को फिल्म 'जवान' के गाने 'चलेया' के लिए बेस्ट फीमेल प्ले बैक सिंगर का अवॉर्ड मिला है.

17:12 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: 'द केरल स्टोरी' को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड

फिल्म 'द केरल स्टोरी' को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड दिया गया है.

17:04 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म

गुजराती फिल्म 'वश' के निर्देशक को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

17:00 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म

'कटहल' के निर्देशक को रजत कमल से सम्मानित किया गया है.

16:57 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म

अमृता अरुण राव ने फिल्म 'श्यामांची आई' के लिए सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म का अवॉर्ड लिया है.

16:54 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फिल्म का मिला अवॉर्ड

फिल्म 'गॉडडे गॉडडे चा' को बेस्ट पंजाबी फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है.

16:52 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म

'भगवंत केसरी' को सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म का अवॉर्ड मिला है.

16:49 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: फीचर फिल्म के लिए 'एनिमल' के रिकॉर्डिंग मिक्सर को मिला अवॉर्ड

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के रिकॉर्डिंग मिक्सर को अवॉर्ड दिया गया है.

16:43 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: फिल्म 'फ्लॉवरिंग मैन' को मिला अवॉर्ड

फिल्म 'फ्लॉवरिंग मैन' के लिए मिला बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का अवॉर्ड. सौम्यजीत घोष ने ये अवॉर्ड लिया है.

16:36 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: 71st National Film Awards Live: बेस्ट डाक्यूमेंट्री का अवॉर्ड

डॉक्टर राजेश चंदवानी को बेस्ट डाक्यूमेंट्री के लिए मिला सम्मान.

16:33 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: पीयूष ठाकुर को मिला अवॉर्ड

श्री पियूष ठाकुर को रजत कमल से सम्मानित किया गया.

16:27 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: उत्त्पल दत्ता को मिला अवॉर्ड

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की शुरुआत उत्पल दत्ता को सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक का अवॉर्ड देकर किया गया है.

16:14 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: स्टेज पर आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रगान हुआ शुरू

अवॉर्ड सेरेमनी के आगाज से पहले राष्ट्रगान गाया गया है. इसके बाद अवॉर्ड्स देने का सिलसिला शुरू होगा.

15:49 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: रानी मुखर्जी के साथ दिखे शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपना नेशनल अवॉर्ड रिसीव करने पहुंच चुके हैं। वो एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ बैठे हुए दिखाई दिए हैं।

15:45 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: विधु विनोद चोपड़ा और अनुपमा चोपड़ा रेड कार्पेट पर पहुंचे

फिल्म '12वीं फेल' के लिए डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा अपनी वाइफ अनुपमा चोपड़ा के साथ रेड कार्पेट पर दिखे. अनुपमा चोपड़ा अपने पति का हौसला बढ़ाने उनके साथ पहुंची हैं.

15:38 (IST) 23 Sep 2025
71st National Film Awards Live: रेड कार्पेट पर दिखीं एकता कपूर

फिल्म 'कटहल' को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिल रहा है. ऐसे में एकता कपूर भी रेड कार्पेट पर इस अवॉर्ड के लिए खुशी जताती हुई नजर आई हैं. उन्होंने इस अवॉर्ड को पूरी टीम की मेहनत बताया है.

First published on: Sep 23, 2025 03:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.