71st National Film Awards 2025 Winners : 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स का आगाज हो चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय पुरस्कार देकर विनर्स को सम्मानित किया. इस अवॉर्ड शो की शाम बेहद ही खास रही. जहां शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड मिला वहीं, साउथ एक्टर मोहनलाल को उनके काम के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया. इसके अलावा मराठी समेत अन्य भाषाओं की फिल्मों के एक्टर्स, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, सिंगर्स को भी यह सम्मानित किया गया. यहां तक कि चाइल्ड आर्टिस्ट्स को भी राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. यह सम्मान साल 2023 की फिल्मों के लिए दिया गया.
यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards कब और कहां देखें? विनर्स की लिस्ट पर भी डालें एक नजर
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
आपको बताते दें कि शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. वहीं, रानी मुखर्जी मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया. विक्रांत मैसी को ’12वीं फेल’ के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया. इस लिस्ट में ‘सैम बहादुर’, ‘हनुमान’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसे फिल्मों को भी अन्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
गौरतलब है कि यह अवॉर्ड शो दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया है. जहां पर सभी सितारे पहुंच चुके हैं. रेड कार्पेट से भी तस्वीरें सामने आ रही हैं. नेशनल अवॉर्ड्स से जुड़े सभी अपडेट्स News 24 पर पढ़ें.