Most Filmfare Awards Winner: फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 का आयोजन बीती रात यानी 11 अक्टूबर को अहमदाबाद के ईकेए एरिना में किया गया. इस दौरान बॉलीवुड के तमाम सितारों ने इस इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. शाहरुख खान इस इवेंट को 17 साल बाद होस्ट करने पहुंचे थे, तो कई बॉलीवुड स्टार्स की कमी भी इस इवेंट में खली, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा के किस स्टार्स को सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले हैं? अगर नहीं तो आइए आपको बताते हैं.
किसे मिले सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड?
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड पाने वाले कोई और नहीं बल्कि गुलजार साहब हैं. जी हां, गुलजार साहब को ही सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से नवाजा गया है. हैरानी की बात ये है कि इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान या फिर सलमान खान का नाम नहीं है. गुलजार साहब ने अपने अब तक के लंबे करियर में अलग-अलग कैटेगरी में 22 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते हैं.
दूसरे नंबर पर हैं बिग बी
गुलजार साहब ने सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड बेस्ट लिरिक्स के लिए अपना नाम किए हैं. बता दें कि इस कैटेगिरी में उन्हें 13 से ज्यादा अवॉर्ड मिले हैं. इसके अलावा गुलजार साहब को बेस्ट डायलॉग और स्क्रिप्ट्स के लिए भी फिल्मफेयर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. गुलजार साहब के अलावा अगर किसी को सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले हैं, तो वो अमिताभ बच्चन हैं.
तीसरे नंबर पर शाहरुख खान
अमिताभ बच्चन ने अपने अब तक के करियर में 16 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. बिग बी ने सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उनके काम को हमेशा ही लोगों ने खूब सराहा है. इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शाहरुख खान का नाम आता है.
17 साल बाद किंग खान ने किया होस्ट
शाहरुख खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म दी है. किंग खान को उनके काम के लिए 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. इस साल यानी 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में शाहरुख खान 17 साल बाद इस इवेंट की मेजबानी करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान किंग ने अपना सिग्रनेचर पोज भी दिया, जिसे देखकर फैंस गदगद हो गए.
यह भी पढ़ें- Kajal Aggarwal ने पति पर लुटाया प्यार, 3 साल का बेटा भी साथ आया नजर