70th Filmfare Awards 2025, Laapataa Ladies: बीती रात यानी 11 अक्टूबर को अहमदाबाद के ईकेए एरिना में फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 का आयोजन किया गया. 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में सितारों का मेला लगा और बॉलीवुड स्टार्स ने इस इवेंट में चार चांद लगाए. फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड किरण राव की फिल्म को मिला है. हालांकि, इस फिल्म का बजट बेहद कम था और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी कम ही पैसा कमाया था.
फिल्म ‘लापता लेडीज’
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में फिल्म ‘लापता लेडीज’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म की बात करें तो इसने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कम कलेक्शन किया था, लेकिन ओटीटी पर फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता था. इस फिल्म को सिर्फ चार से पांच करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने दुनियाभर में 27.06 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
फिल्म का कलेक्शन
वहीं, अगर इस फिल्म के घरेलू कलेक्शन की बात करें तो इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 20.58 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसके बाद जब फिल्म ओटीटी पर आई, तो आते ही छा गई और लोगों ने इसे ओटीटी पर भी खूब प्यार दिया. इस फिल्म की कहानी हर किसी को बेहद पसंद आई और लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की थी.
13 फिल्मफेयर अवॉर्ड
इसके अलावा अगर इस फिल्म की बात करें तो 2 घंटे 3 मिनट की इस फिल्म का निर्देशन आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने किया था. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भले ही कम था, लेकिन लोगों ने इसे प्यार खूब दिया है. इस फिल्म को 13 कैटेगिरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले हैं. इस फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया गया था.
फिल्म की कास्ट
लापता लेडीज 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में ज्यादातर ऐसे लोग थे, जिन्हें कम ही लोग जानते थे. बता दें कि इस फिल्म में रवि किशन, नितांशी गोयल, छाया कदम, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव जैसे स्टार्स नजर आए थे. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 70th Filmfare Awards 2025 में नहीं आए ये सितारे, फैंस को खली कमी