अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का नाम इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में है. इसकी वजह दाऊद इब्राहिम की ड्रग पार्टी है, जिसकी जांच मुंबई पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) द्वारा की जा रही है. मामला 252 करोड़ की ड्रग पार्टियों से जुड़ा है. पिछले दिनों ही ओरी को इस मामले में समन जारी किया गया था, जिसके बाद अब श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धार्थ कपूर का नाम सामने आ रहा है. उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सपोर्टिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ कपूर को 25 नवंबर को इस मामले में पेश होने के लिए कहा गया है. ये पूछताछ इस महीने की शुरुआत तब की गई जब एक ड्रग तस्कर द्वारा चौंकाने वाले दावे किए गए. उसने मशहूर हस्तियों के लिए आलीशान पार्टियों का आयोजन करने का दावा किया था.
यह भी पढ़ें: कभी शाहरुख खान का ‘स्टूडेंट’ बन जीता था दिल, अब ‘फैमिली मैन 3’ से बटोरी लाइमलाइट; पहचाना कौन?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल ने बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह ड्रग माफिया सलीम डोला द्वारा चलाया जा रहा है. इसे दाऊद का सहयोगी बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो गिरफ्तारी भी की. इसमें मुख्य संदिग्ध मोहम्मद सलीम और मोहम्मद सुहैल शेख को दुबई से अरेस्ट किया गया.
इन सितारों के भी आए नाम
इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस लिस्ट में कई सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सलीम डोला के बेटे ताहिर ने दावा किया है कि कई बॉलीवुड एक्टर्स मॉडल, रैपर, फिल्ममेकर और दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार भारत और विदेशों में उसकी ड्रग पार्टियों में शामिल हुए थे. बॉलीवुड से इसमें श्रद्धा कपूर, उनके भाई सिद्धांत कपूर, नोरा फतेही, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी, दिवंगत हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर, ओरी, अब्बास मस्तान और रैपर लोका सहित कई मशहूर हस्तियों का नाम सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 3 में इस बार पहले 2 सीजन से क्या-क्या होगा नया? कृष्णा अभिषेक ने किया खुलासा
इसके पहले हाल ही में ओरी को समन जारी किया गया था. लेकिन वह पेश नहीं हुए थे. उन्होंने थोड़ा और वक्त मांगा है. इस मामले की अब मुंबई क्राइम ब्रांच और ईडी मिलकर जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में शॉकिंग एविक्शन, फिनाले से पहले इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का कटा घर से पत्ता!










