Bollywood Flop Movie: बॉलीवुड में इस साल के शुरुआत में ही दो बड़े स्टार किड्स की फिल्म ने सबको चौंका दिया। फिल्म के निर्माता और दर्शक दोनों ही बड़े उम्मीदों से थे, लेकिन फिल्म ने बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप कर दिया। ये फिल्म थी ‘लवयापा’, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई। इस फिल्म ने अपने पहले दिन से ही दर्शकों की कसौटी पर असफलता का सामना किया और अगले कुछ दिनों में फिल्म का हाल और भी खराब हो गया।
फिल्म ने पूरी तरह किया निराश
7 फरवरी 2025 को जब ये फिल्म रिलीज हुई, तो फिल्म के निर्माता और स्टार किड्स दोनों को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन पहले दिन से ही निराशाजनक था। पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 1.15 करोड़, दूसरे दिन 1.65 करोड़ और तीसरे दिन 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया। ये आंकड़े फिल्म की असफलता को दिखाते हैं।
फिल्म का कुल कलेक्शन 8.85 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका बजट 50 करोड़ रुपये था। यानि फिल्म ने अपने बजट से भी काफी कम कमाई की और बड़े नुकसान का कारण बनी। ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी बजट वाली फ्लॉप फिल्मों में शुमार हो गई है। फिल्म ने न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि वर्ल्डवाइड भी केवल 8 करोड़ की कमाई की। ये भी ध्यान में रखते हुए कि फिल्म की भरपूर प्रचार और प्रमोशन हुआ था, ये दर्शाता है कि फिल्म को दर्शकों का दिल जीतने में बिल्कुल भी सफलता नहीं मिली।
‘तुम्बाड’ के डायरेक्टर ने बनाई थी फिल्म
‘लवयापा’ फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया था, जो पहले भी ‘तुम्बाड’ जैसी फिल्म के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस फिल्म ने उनकी कड़ी मेहनत को सिरे से नकारा। फिल्म में जुनैद और खुशी के अलावा आशुतोष राणा और किकू शारदा भी अहम किरदारों में थे। फिल्म की कमाई को देखकर ये साफ हो गया कि दर्शकों को इन स्टार किड्स की परफॉर्मेंस और कहानी में कुछ खास नहीं दिखा।
फिल्म पूरी तरह रही फ्लॉप
फिल्म का 2 घंटे 17 मिनट का रन टाइम और आईएमडीबी पर केवल 5.4 की रेटिंग भी इस फिल्म की असफलता को दिखाते हैं। इस साल के शुरुआती महीनों में ही इस फिल्म ने उन सभी उम्मीदों को धराशायी कर दिया, जो मेकर्स ने बनाई थीं।
अब ये फिल्म बॉलीवुड में उन फिल्मों में शुमार हो गई है, जो बड़े बजट के बावजूद दर्शकों की दिलचस्पी को पकड़ने में नाकाम रहती हैं। एक ओर फिल्म जहां दर्शकों से पैसा और प्यार पाने के लिए संघर्ष कर रही थी, वहीं दूसरी ओर ये फिल्म किसी बड़ी डिजास्टर की तरह सामने आई।
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड संग शादी में Prajakta Koli पहनेंगी मां की साड़ी, Mismatched एक्ट्रेस की गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन?