Pushpa 2 Blockbuster Hit: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है। 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का ऐसा कहर बरप रहा है कि हर किसी की जुबान पर उसी का ही नाम है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 175 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वीकेंड पर क्या भूकंप आने वाला है। कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि पुष्पा 2 साल 2024 की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है। ये ऐसे ही हवा में नहीं कहा जा रहा बल्कि कुछ तथ्यों के आधार पर कहा जा रहा है। आइए आपको भी बताते हैं वो 5 कारण जो ये बताने के लिए काफी हैं कि पुष्पा 2 इस साल की सुपर-डुपर हिट रहने वाली है।
1. पुष्पा द राइज का सस्पेंस
सबसे पहले तो जिन लोगों ने पुष्पा द राइज देखी थी, उनके मन में ये सवाल तो जरूर होगा की आने वाले पार्ट में पुष्पा का रुल कैसा रहने वाला है। क्या वो फायर करेगा या खुद जलकर भस्म हो जाएगा। अब यूं ही तो लोग 3 साल के इसका इंतजार नहीं कर रहे होंगे न।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
2. अल्लू अर्जुन की एक्टिंग
फिल्म की सफलता के पीछे अल्लू अर्जुन की एक्टिंग भी एक बड़ा कारण है। जो भी फिल्म देखकर थिएटर से बाहर आ रहा है वो अल्लू की एक्टिंग की तारीफ किए नहीं थक रहा। जिसने फिल्म नहीं देखी ये सुन उसकी भी उत्सुकता बढ़ रही है। तो आप अंदाजा लगा लीजिए की वीकेंड कैसा रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 ने ओपनिंग कलेक्शन में इन 5 फिल्मों को छोड़ा पीछे, अल्लू अर्जुन ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
3. फिल्म का प्रमोशन
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने फिल्म का प्रमोशन करने में कतई कोताही नहीं बरती। जितना हो सका प्रमोशन किया वो भी राज्य-राज्य घूमकर। बिहार में तो रश्मिका ने वहां के लोगों का दिल ही जीत लिया वो भी उनकी भाषा में बात करके।
4. एक्शन और सस्पेंस से भरपूर
पुष्पा 2 में एक्शन और सस्पेंस की भी कोई कमी नहीं है। जिन लोगों को एक्शन पसंद है उनके लिए तो इस फिल्म से बेस्ट कुछ है ही नहीं। वहीं सस्पेंस ने भी अपनी जगह पक्की की हुई है। सभी स्टार्स की एक्टिंग लाजवाब है।
5. अल्लू अर्जुन का क्रेज
अल्लू अर्जुन के बारे में तो हम क्या ही बोलें। इनके नाम से ही फिल्में सफलता की सीढ़ी चढ़ जाती है। ऊपर से बात पुष्पा द फायर की हो तो लोगों के सिर पर एक अलग ही क्रेज चढ़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 ने पहले दिन ही रचा इतिहास, इंडस्ट्री की पहली फिल्म जिसने बनाया अनोखा रिकॉर्ड