South Science Fiction Movies: जब भी बात हॉरर, कॉमेडी, रोमांस, एक्शन, थ्रिलर जैसी फिल्मों का नाम आता है जिनको बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में देखा जा सकता है। इस मामले में इन इंडस्ट्री को और टक्कर नहीं दे सकती, लेकिन जब भी बात साइंस फिक्शन फिल्मों की बात आती है तो उनमें हॉलीवुड फिल्मों को कोई टक्कर नहीं दे सकता। ऐसे में आपको हॉलीवुड में कई साइंस फिक्शन फिल्में मिल जाएगी, लेकिन इस मामले में एक इंडस्ट्री है जो हॉलीवुड को टक्कर देती है। जी हां… हम बात कर रहे हैं साउथ इंडस्ट्री की है।
साउथ में आपको कई ऐसी साइंस फिक्शन फिल्में मिल जाएंगी, जो स्टोरी और VFX के मामले में सीधे हॉलीवुड को टक्कर दे रही है। खास बात यह है इन फिल्मों ने रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई थी, जिसके बाद अगर अब आप इन फिल्मों का मजा घर बैठे लेना चाहते हैं इनको ओटीटी पर देख सकते हैं, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
Iru Mugan
सबसे पहले साउथ सुपरस्टार विक्रम (Vikram) की फिल्म ‘ईरु मुगान’ के बारे में बात करें तो फिल्म में विक्रम डबल रोल में नजर आ रहे हैं, जिसमें एक हीरो और दूसरा विलेन का है। फिल्म में आपको जबरदस्त VFX देखने मिलेगा। फिल्म में विक्रम के अलावा नयनतारा और नित्या मेनन भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो और जी5 पर देख सकते हैं।
24
साउथ सुपरस्टार सूर्या (Surya), सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नित्या मेनन (Nithya Menen) की साल 2016 में आई फिल्म ’24’ को खूब पसंद किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इस फिल्म की कहानी टाइम ट्रैवल पर आधारित है, जो क्लाइमैक्स तक लोगों बांधे रखती है। फिल्म में सूर्या ट्रिपल रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को जी5 पर देखा जा सकता है, जिसका नाम ‘टाइम स्टोरी’ है।
2.0
रजनीकांत (Rajinikanth), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एमी जैक्सन (Amy Jackson) की साल 2018 में आई फिल्म ‘2.0’ में जबरदस्त VFX ने सभी को चौंका दिया था। फिल्म में अक्षय विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म साल 2010 में आई फिल्म ‘एंथिरन’ यानी ‘रोबोट’ का दूसरा भाग था। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss नॉमिनेशन टास्क में भिड़े मुनव्वर फारूकी और विक्की जैन, इस हफ्ते कौन होगा घर से बेघर?
Indru Netru Naalai
विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) और मिया (Mia) की साइंस फिक्शन कॉमेडी फिल्म ‘इंद्रू नेत्रू नालाई’ एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी साल 2065 पर आधारित है। फिल्म में एक वैज्ञानिक टाइम मशीन बनाता है, जो साल 2015 में चली जाती है और वहां से वापस नहीं आ पाती। फिल्म के VFX को खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म को डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
Maanaadu
सिलाम्बरासन (Silambarasan), एस जे सूर्या (S J Suryah) और कल्याणी प्रियदर्शन (Kalyani Priyadarshan) की साइंस फिक्शन फिल्म ‘मानाडू’ में पॉलिटिकल थ्रिलर से भरपूर है। इस फिल्म को सोनी लिव पर देखा जा सकता है। (South Science Fiction Movies)