---विज्ञापन---

OTT पर फिल्में देखने के लिए इन 18 ऐप को न करें इंस्टाल, सरकार कर चुकी बैन

18 OTT Apps Ban for Vulgar Content: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद 18 ऐप्स को सरकार की तरफ से बैन कर दिया गया है। यह ऐप अश्लील और भद्दे कंटेंट को प्रमोट करते थे।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 28, 2024 11:02
Share :
18 ott apps ban by government of india for vulgar content in 2024
18 OTT Apps Banned. File Photo

18 OTT Apps Ban for Vulgar Content: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई ऐप हैं, जिसमें अश्लील और भद्दे कंटेंट की भरमार है। ऐसे ही 18 ऐप के खिलाफ भारत सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। सरकार की तरफ से 2024 में 18 ओटीटी ऐप्स को ब्लॉक कर दिया गया है। इसके पीछे का उद्देश्य डिजिटल मीडिया को रेगुलेट करना है। अगर आपको ओटीटी पर फिल्में या फिर वेब सीरीज देखना पसंद है तो भूलकर भी इन 18 ऐप्स को अपने फोन में इंस्टॉल नहीं करना। ये ऐप्स कौन-कौन से हैं, आइए जानते हैं…

इस नियम के तहत लिया फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए आईटी नियम 2021 के तहत भारत सरकार ने अश्लील और भद्दे कंटेंट देने वाले ऐप्स के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई की है और भारतीय यूजर्स के डाटा का गलत इस्तेमाल नहीं हो इसके लिए इन ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला लिया है। हाल ही में केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने संसद के शीतकालीन सत्र में कहा था कि भारत सरकार 18 OTT ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला ले चुकी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: OTT Release: नए साल से पहले OTT पर मुफ्त में देखें बिग बजट की फिल्में-सीरीज

ऐप्स पर मौजूद थे पोर्नोग्राफिक कंटेंट

बता दें कि इन 18 ऐप्स के जरिए भारतीय यूजर्स को अश्लील और पोर्नोग्राफिक कंटेंट परोसे जा रहे थे। आईटी नियम 2021 के सेक्शन 69A के तहत भारत सरकार ने इन ऐप्स को ब्लॉक किया गया है। इस लिस्ट में जिन ऐप्स के नाम शामिल हैं, वो नीचे दिए गए हैं…

---विज्ञापन---

इन 18 ऐप्स को किया गया ब्लॉक

Yessma
Xtramood
Tri Flicks
Prime Play
Dreams Films
Hunters
Rabbit
Uncut Adda
Voovi
Besharams
Hot Shots VIP
MoodX
X Prime
Nuefliks
Mojflix
Neon X VIP
Chikooflix
Fugi

1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्लील कॉन्टेंट परोसे जाने के आरोप में ऐप्स मालिकों के खिलाफ IPC की धारा 292 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा इनडीसेंट रिप्रजेंटेशन ऑफ वूमेन प्रोहिबिशन एक्ट 1986 की धारा 4 के तहत इन ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश भी जारी किया गया है। बता दें कि इन ऐप्स में कई ऐसे भी थे, जिन पर 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ये ऐप्स अश्लील कंटेंट के ट्रेलर और क्लिप को प्रमोट करने का काम करते थे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 28, 2024 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें