---विज्ञापन---

मशहूर टीवी एक्ट्रेस के साथ राम की नगरी Ayodhya में हुआ फ्रॉड, जानिए लगा कितने का चूना?

Actress Surbhi Tiwari Becomes Victim Of Online Scam: टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी के साथ अयोध्या में एक चौंकाने वाली घटना हुई है। रूम बुक करने के चक्कर में एक्ट्रेस ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गईं और कुछ फ्रॉड्स ने उनसे पैसे लूट लिए। अब सुरभि तिवारी ने खुद मीडिया को अपनी आपबीती सुनाई है। साथ ही लोगों को इस तरह की घटनाओं से सचेत भी किया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 6, 2024 16:18
Share :
Actress Surbhi Tiwari Becomes Victim Of Online Scam
सुरभि तिवारी के साथ अयोध्या में हुआ स्कैम

Actress Surbhi Tiwari Becomes Victim Of Online Scam: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि तिवारी (Surbhi Tiwari) ने अब एक शॉकिंग खुलासा किया है। एक्ट्रेस के साथ राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में एक बड़ा धोखा हुआ है। उन्होंने रिवील किया कि उनके साथ अब एक बड़ा ऑनलाइन स्कैम हुआ है। एक गलती की वजह से उन्हें बड़ा चूना लग गया। हालांकि, अपनी सूझबूझ के कारण एक्ट्रेस ने अपना पूरा अकाउंट साफ होने से भी बचा लिया। तो चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है और एक्ट्रेस को कितना नुकसान हुआ है। साथ ही इस बार किस नई तकनीक से एक्ट्रेस के साथ ये फ्रॉड हुआ है।

अयोध्या में धर्मशाला की बुकिंग पड़ी महंगी

बता दें, सुरभि तिवारी ने मीडिया संग बातचीत में रिवील किया है कि उनके साथ डिजिटल पेमेंट फ्रॉड हुआ है। दरअसल, वो अयोध्या में रुकने के लिए अच्छी जगह ढूंढ रही थीं। तभी उनके किसी रिश्तेदार ने उन्हें एक बड़ी धर्मशाला का नाम सुझाया। इसके बाद एक्ट्रेस ने इस नाम को ऑनलाइन सर्च किया तो उन्हें वहां उसका एक लिंक मिला जहां इस धर्मशाला की सभी जरूरी डिटेल्स मौजूद थीं। इसी वेबसाइट से उन्हें एक कॉन्टैक्ट नंबर भी मिला। सभी डिटेल्स इतने तरीके से दी गई थीं कि एक्ट्रेस को इस पर आसानी से विश्वास हो गया। इसके बाद सुरभि तिवारी ने इस धर्मशाला की अपने व्हाट्सएप पर कुछ फोटोज मंगवाई ताकि वो तय कर सकें कि उन्हें यहां बुकिंग करवानी है या नहीं।

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस के साथ ऐसे हुआ स्कैम

जब उन्हें ये जगह पसंद आ गई तो उन्होंने उस शख्स से उसका GPay नंबर मांगा और रूम बुक करने के लिए 2,500 रूपए ट्रांसफर तक कर दिए। लेकिन उस शख्स ने एक्ट्रेस से इतनी ही अकाउंट सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए डिमांड की। ऐसे में जब सुरभि ने उस आदमी से रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा तो उसने टेक्निकल इश्यू का बहाना बना दिया और कहा कि एक ही बार में पूरी पेमेंट कर दो। ऐसे में एक्ट्रेस ने उस शख्स को अपनी चुकाई हुई रकम वापिस करने को कहा ताकि वो एक बार में 5000 अदा कर सकें। ऐसे में उस शख्स ने एक्ट्रेस की बात किसी और से करवाई और उस दूसरे आदमी ने एक्ट्रेस के व्हाट्सएप नंबर पर एक बारकोड शेयर किया। बस फिर एक्ट्रेस को शक हो गया कि दाल में कुछ काला है क्योंकि वो बात करते हुए मैसेज डिलीट कर रहा था।

यह भी पढ़ें: पहली पत्नी ने की आत्महत्या, दूसरी ने खाई नींद की गोलियां; Akshara Singh संग मारपीट.. Pawan Singh के नाम कई विवाद

सुरभि तिवारी ने दर्ज करवाई शिकायत

वो तो एक्ट्रेस की किस्मत अच्छी थी कि वो दूसरे फोन में GPay का इस्तमाल करती थीं। इसी वजह से वो फ्रॉड एक्ट्रेस से ज्यादा पैसे नहीं लूट सका नहीं तो एक्ट्रेस के साथ बड़ा स्कैम हो जाता और पूरा ही अकाउंट खाली हो जाता। सुरभि तिवारी ने बताया है कि ये घटना 29 फरवरी की है और इस हादसे के बाद उन्होंने 1 मार्च को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट भी दर्ज करवाई है। अब एक्ट्रेस ने फैंस को भी सलाह दी है कि वो सतर्क रहें और कोई भी पेमेंट करने से पहले ठीक से जांच कर लें।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 06, 2024 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें