---विज्ञापन---

नाइट पार्टी, प्रेगनेंसी, फिर शादी… जानें कैसे शुरू हुई थी हार्दिक और नताशा की प्रेम कहानी

Hardik and Natasa love story : शादी के चार साल बाद हार्दिक और नताशा तलाक लेने जा रहे हैं। इस खबर को हार्दिक पांड्या ने कन्फर्म किया है। क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ये कन्फर्मेशन दी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 18, 2024 22:51
Share :
Hardik and Natasa love story
Hardik and Natasa love story

Hardik and Natasa love story : हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की प्रेम कहानी क्रिकेट और ग्लैमर जगत के संगम जैसी है। कुछ ही सालों में इस जोड़े ने प्यार, सगाई, शादी, पेरेंटहुड और अब हालिया तौर पर हार्दिक के इंस्टा पोस्ट के बाद अलग होने का सफर भी तय कर लिया है। आइए उनके रिश्ते के प्रमुख पड़ावों पर एक नजर डालते हैं:

2018 – मुंबई की रातों में मुलाकात:
मुंबई की चकाचौंध भरी रातों में हार्दिक पांड्या की मुलाकात नताशा स्टेनकोविक से हुई। माना जाता है कि यह पहली नजर का प्यार था, हालांकि उस समय नताशा किसी और को डेट कर रही थीं।

---विज्ञापन---

2018 – जन्मदिन की शुभकामनाओं से बढ़ती नजदीकियां:
हार्दिक के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर नताशा की शुभकामनाओं ने सबको चौंका दिया। यही से उनके रिश्ते की अटकलें शुरू हुईं।

2019 – अक्टूबर तक “बेस्ट फ्रेंड” बना बंधन:
हालांकि रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी, मगर अक्टूबर 2019 तक नताशा ने हार्दिक को अपने इंस्टाग्राम पर “बेस्ट फ्रेंड” बताया और उनके संघर्षों में साथ खड़े रहने की बात कही।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े :हार्दिक-नताशा के बेटे का क्या होगा, किसके पास रहेगा अगस्त्य? खुद पांड्या ने किया खुलासा

2020 – जनवरी – सरप्राइज इंगेजमेंट:
नए साल के पहले दिन 2020 में हार्दिक ने एक याट पर नताशा को प्रपोज़ कर सभी को चौंका दिया। सोशल मीडिया पर उनकी सगाई की तस्वीरें खूब वायरल हुईं।

2020 – मई – प्रेग्नेंसी का ऐलान:
सगाई के कुछ ही महीनों बाद मई 2020 में नताशा की प्रेग्नेंसी की खबर आई, जिसने उनकी खुशियों को दोगुना कर दिया।

2020 – जुलाई – बेटे अगस्त्य का जन्म:
जुलाई 2020 में उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ, जिसने उनके रिश्ते को और मजबूत बनाया।

2023 – फरवरी – शादी की रस्में:
कोविड महामारी के कारण देरी के बाद फरवरी 2023 में उदयपुर में हार्दिक और नताशा ने पारंपरिक शादी की रस्में पूरी कीं। ये शादी उनके परिवार और करीबी दोस्तों के लिए एक भव्य समारोह था।

2024 – मई – तलाक की अफवाहें और तलाक :
हालांकि सब कुछ खुशहाल चल रहा था, मगर मई 2024 से कपल के सोशल मीडिया एक्टिविटी और कुछ खबरों के अनुसार उनके तलाक की अफवाहें उभरने लगीं। फिर अफवाहों ने तेजी तब पकड़ी जब दोनों ने एक दूसरे को इंस्टा से अनफॉलो कर दिया, और आज तलाक की पुस्टि हार्दिक ने अपने इंस्टा हैंडल पोस्ट दाल कर यह जानकारी दी है की ऑफिशियली दोनों अलग हो गए है।

 हार्दिक का पोस्ट :-

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 18, 2024 10:43 PM
संबंधित खबरें