---विज्ञापन---

टीवी एक्टर Harry Savage की संदिग्ध हालत में मौत, घर पर मिला शव; इंडस्ट्री में छाया मातम

घटनास्थल के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो अब जमानत पर बाहर है। फिलहाल पुलिस ने मामले में गिरफ्तार युवक की पहचान नहीं बताई है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 24, 2024 14:56
Share :
Harry Savage
Harry Savage

Channel 4 star found dead at mysterious circumstances: टीवी स्टार Harry Savage की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। वह अपने लंदन स्थित घर में मृत पड़े मिले। साल 2019 में रियलिटी शो Hunted से उन्हें अलग पहचान मिली थी। पुलिस के अनुसार मामले की सूचना मिलने के बाद लंदन के Putney स्थित उनके घर को सील कर दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।

मां और पिता की भी हो चुकी है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो अब जमानत पर बाहर है। फिलहाल पुलिस ने मामले में गिरफ्तार युवक की पहचान नहीं बताई है। पुलिस के अनुसार मामले में हत्या, आत्महत्या समेत विभिन्न एंगलों से जांच की जा रही है। हैरी के परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी गई है। वह महज 26 वर्ष का था। पुलिस के अनुसार हाल ही में उसकी मां की मौत हुई है। वहीं, एक साल पहले उनके पिता का भी देहांत हो चुका है।

---विज्ञापन---

अंकल से रहा जमीन विवाद

Harry अपने भाई Frank के साथ 2019 में टीवी शो Hunted से चर्चा में आए थे। इस शो के बाद 2020 में उन्होंने एक एक्टिंग स्कूल में दाखिल लिया और टीवी इंडस्ट्री के साथ जुड़ गए थे। हाल ही में अपने अंकल के साथ करोड़ों रुपये की जमीन विवाद को लेकर वह खबरों में थे।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे श्रद्धांजलि

सोशल मीडिया पर लोग हैरी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा हैरी बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। एक अन्य यूजर ने कहा कि हैरी अपने हर किरदार को बेहद गंभीरता से निभाते थे। बता दें 26 जुलाई को परिजनों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है। वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:लोग लहूलुहान, कर्फ्यू के बीच सड़कों पर सेना; 174 से ज्यादा मौतें…क्यों सुलग रहा भारत का ये पड़ोसी देश?

यह भी पढ़ें:बांग्लादेश में नहीं थम रहा बवाल, हिंसा के बीच 500 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 23, 2024 07:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें