Jhalak Dikhla Jaa 11, Manisha Rani: टीवी के मशहूर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ की ट्रॉफी मनीषा रानी ने अपने नाम कर ली है। बीती रात शो का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा अद्रिजा सिन्हा और मनीषा रानी फाइनल में थे। वहीं, अब इन सबको पीछे छोड़ते हुए बिहार की बेटी ने इस शो के 11वें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
---विज्ञापन---
वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर की थी एंट्री
बता दें कि मनीषा रानी ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी। फिनाले में मनीषा को कड़ी टक्कर मिली और उनके सामने थे शोएब इब्राहिम और अद्रिजा सिन्हा, लेकिन मनीषा ने दोनों की पीछे छोड़ बेहद कमाल की परफॉर्मेंस दी और शो का खिताब अपने नाम कर लिया। मनीषा को जनता का अपार प्यार मिला है और इसी के दम पर उन्हें जीत भी मिली है।
View this post on Instagram
कितनी प्राइज मनी?
‘झलक दिखला जा 11’ की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली मनीषा रानी को 30 लाख रुपये बतौर प्राइज मनी मिले हैं। साथ ही उनके कोरियोग्राफ आशुतोष पवार को 10 लाख रुपये प्राइज मनी दी गई है। बता दें कि मनीषा रानी की फैन फॉलोइंग बड़ी है और लोगों को उनका अंदाज बेहद पसंद आता है। इसलिए मनीषा का शो जीतना कहीं ना कहीं तो पक्का था।
View this post on Instagram
मनीषा ने शेयर किया पोस्ट
शो जीतने के बाद मनीषा रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खुशी को अपने फैंस के साथ साझा किया है। मनीषा ने पोस्ट करते हुए शो के फिनाले की कुछ तस्वीरें यूजर्स के साथ शेयर की और एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा। वहीं, मनीषा के पोस्ट पर फैंस भी खूब कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि आपको बहुत-बहुत बधाई, ये आपके लिए ही था। दूसरे ने कहा कि तुम इसके लायक हो। एक और ने कहा कि ढेर सारी शुभकामनाएं। इतना ही नहीं बल्कि शो के फिनाले के बाद एक पार्टी भी हुई, जिसमें सबने खूब मस्ती की। इस दौरान सितारों ने स्टेज पर धूम मचाई।
यह भी पढ़ें- This Plane has been Hijacked… जब Captain Devi Sharan ने यात्रियों को दी Kandahar Hijack की खबर