---विज्ञापन---

Jhalak Dikhla Jaa 11: वाइल्डकार्ड एंट्री के बाद भी Manisha Rani बनीं विनर, ट्रॉफी को Kiss करती आईं नजर

Jhalak Dikhla Jaa 11, Manisha Rani: मनीषा रानी ने 'झलक दिखला जा 11' की ट्रॉफी जीत ली है, जिसके बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की। सोशल मीडिया पर मनीषा को लेकर खूब चर्चा हो रही है और सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 3, 2024 07:55
Share :
Jhalak Dikhla Jaa 11, Manisha Rani
Jhalak Dikhla Jaa 11, Manisha Rani, image credit- instagram

Jhalak Dikhla Jaa 11, Manisha Rani: टीवी के मशहूर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ की ट्रॉफी मनीषा रानी ने अपने नाम कर ली है। बीती रात शो का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा अद्रिजा सिन्हा और मनीषा रानी फाइनल में थे। वहीं, अब इन सबको पीछे छोड़ते हुए बिहार की बेटी ने इस शो के 11वें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

---विज्ञापन---

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर की थी एंट्री

बता दें कि मनीषा रानी ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी। फिनाले में मनीषा को कड़ी टक्कर मिली और उनके सामने थे शोएब इब्राहिम और अद्रिजा सिन्हा, लेकिन मनीषा ने दोनों की पीछे छोड़ बेहद कमाल की परफॉर्मेंस दी और शो का खिताब अपने नाम कर लिया। मनीषा को जनता का अपार प्यार मिला है और इसी के दम पर उन्हें जीत भी मिली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TellyMasala (@tellymasala)

कितनी प्राइज मनी?

‘झलक दिखला जा 11’ की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली मनीषा रानी को 30 लाख रुपये बतौर प्राइज मनी मिले हैं। साथ ही उनके कोरियोग्राफ आशुतोष पवार को 10 लाख रुपये प्राइज मनी दी गई है। बता दें कि मनीषा रानी की फैन फॉलोइंग बड़ी है और लोगों को उनका अंदाज बेहद पसंद आता है। इसलिए मनीषा का शो जीतना कहीं ना कहीं तो पक्का था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

मनीषा ने शेयर किया पोस्ट

शो जीतने के बाद मनीषा रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खुशी को अपने फैंस के साथ साझा किया है। मनीषा ने पोस्ट करते हुए शो के फिनाले की कुछ तस्वीरें यूजर्स के साथ शेयर की और एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा। वहीं, मनीषा के पोस्ट पर फैंस भी खूब कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि आपको बहुत-बहुत बधाई, ये आपके लिए ही था। दूसरे ने कहा कि तुम इसके लायक हो। एक और ने कहा कि ढेर सारी शुभकामनाएं। इतना ही नहीं बल्कि शो के फिनाले के बाद एक पार्टी भी हुई, जिसमें सबने खूब मस्ती की। इस दौरान सितारों ने स्टेज पर धूम मचाई।

यह भी पढ़ें- This Plane has been Hijacked… जब Captain Devi Sharan ने यात्रियों को दी Kandahar Hijack की खबर

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 03, 2024 07:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें