Janhvi kapoor 2nd telugu movie announce: जान्हवी कपूर जल्द साउथ एक्टर रामचरण के साथ अपने दूसरे तेलुगु प्रोजेक्ट में रोमांस करती नजर आएंगी। जान्हवी ने कुछ दिनों पहले ही अपनी साउथ की डेब्यू फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर किया था। जान्हवी का साउथ फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता है, क्योंकि उनकी मां श्री देवी साउथ से थीं और उनकी एक्टिंग करियर की शुरुआत भी वही से हुई थी।
क्या होगा जान्हवी की दूसरी तेलुगु फिल्म का नाम
जान्हवी की दूसरी तेलुगु फिल्म को लेकर तरण आदर्श ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया और बताया कि जान्हवी कपूर के बर्थडे के खास दिन पर मिथ्री मूवी मेकर्स ने उन्हें जन्मदिन का खास तोहफा दिया है। मेकर्स ने जान्हवी की फोटो शेयर करते हुए हैप्पी बर्थडे विश किया है। तरण आदर्श के अनुसार जान्हवी उनकी अगली फिल्म में रामचरण के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। हालांकि, फिल्म का टाइटल क्या होगा, इसे लेकर खुलासा नहीं किया गया है।
RAM CHARAN – JANHVI KAPOOR IN SUKUMAR – MYTHRI – BUCHI BABU SANA’S PAN-INDIA FILM… #JanhviKapoor joins #RamCharan in director #BuchiBabuSana’s [who debuted with #Uppena] next film, not titled yet [#RC16].
The PAN-#India entertainer is presented by #MythriMovieMakers and… pic.twitter.com/aNruHNdIWR
---विज्ञापन---— taran adarsh (@taran_adarsh) March 6, 2024
जूनियर एनटीआर के साथ होगी पहली फिल्म
जान्हवी की साउथ डेब्यू फिल्म जूनियर एनटीआर के साथ होगी। इस फिल्म का नाम देवरा पार्ट 1 है, जिसका डायरेक्शन साउथ के सुपरस्टार के.शिवा कर रहे हैं। जान्हवी के एक इंटरव्यू के अनुसार वो इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं।
मां को तोता कहते थे और मुझे टेप रिकॉर्डर कहने लगे
जान्हवी ने एक इंटरव्यू में अपनी और अपनी मां के सिचुएशन को कंपेयर किया है। उन्होंने बताया कि जब उनकी मां बॉलीवुड में आई थीं तब उन्हें हिंदी नहीं आती थी। वो उस समय रट के डायलॉग्स बोलती थीं, इसलिए लोग उन्हें तोता कहते थे। अब वो जब तेलुगु फिल्म में काम कर रही हैं तो वो भी डायलॉग्स रिकॉर्ड कर के बोलने की प्रैक्टिस करती हैं। सेट पर उनके डायरेक्टर उन्हें टेप रिकॉर्डर बुलाते हैं।