---विज्ञापन---

कर्मा है! कभी Aryan Khan को बताया था क्रिमिनल, आज खुद जेल में जा पहुंचे Elvish Yadav

Elvish Yadav Viral Video On Aryan Khan: एल्विश यादव का आर्यन खान पर बनाया हुआ एक वीडियो वायरल हुआ है। इसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कर्मा ने यू-टर्न लेकर राव साहब को सबक सीखा दिया है। जब आर्यन अरेस्ट हुए थे तो एल्विश ने उन्हें क्रिमिनल बता दिया था। वहीं, अब वो भी जेल में हैं तो लोग अब उनका वीडियो उठाकर एल्विश यादव को ट्रोल कर रहे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 19, 2024 18:42
Share :
Elvish Yadav Viral Video On Aryan Khan
एल्विश यादव के साथ हुआ कर्मा?

Elvish Yadav Viral Video On Aryan Khan: एल्विश यादव (Elvish Yadav) की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ तो आई ही है। साथ ही उनके कुछ पुराने वीडियो भी वायरल हो गए हैं। इसी बीच अब एल्विश यादव का साल 2021 का एक वीडियो लोगों के हाथ लग गया। इस वीडियो में एल्विश ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का जिक्र किया था। लेकिन अब ये वीडियो उठाकर सोशल मीडिया यूजर्स एल्विश को ही ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यूट्यूबर के साथ कर्मा हुआ है।

एल्विश यादव ने आर्यन खान पर बनाया था वीडियो

दरअसल, जब आर्यन खान ड्रग्स केस में फंसे थे तो एल्विश ने उन्हें जमकर रोस्ट किया था। एल्विश यादव ने आर्यन खान को लेकर साफ कहा था जब एक लड़का ड्रग्स के साथ पकड़ा गया, उसके ऊपर चार्ज शीट फाइल हुई, वो अरेस्ट हो गया सारी चीज हो गईं जो क्रिमिनल के साथ होती हैं। उसके बाद भी उनके फैंस ये मानने को तैयार नहीं हैं कि आर्यन खान ने गलत किया है। ऐसे में एल्विश ने आई स्टैंड विद आर्यन खान ट्रेंड करवाने वाले फैंस को बेवकूफ बताया था। उन्होंने शाहरुख खान के फैंस को अंधा तक कह दिया था। साथ ही ये भी सलाह दी थी कि गलत को गलत कहना सीख लो।

---विज्ञापन---

अब खुद ही फंसे एल्विश यादव

ऐसे में अब एल्विश यादव भी आर्यन खान की तरह ही मुसीबत में फंसे हुए हैं। उनके खिलाफ भी केस चल रहा है और वो भी जेल में जा पहुंचे हैं। तो अब यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या अब एल्विश यादव भी क्रिमिनल हैं और जो फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं क्या वो भी अंधे हैं। ऐसे में अब ट्रोलर्स को ये वीडियो देख एल्विश यादव को रोस्ट करने का एक और मौका मिल गया है। ये वीडियो देखने के बाद लोग एल्विश की खूब खिल्ली उड़ा रहे हैं। तो चलिए देखते हैं एल्विश यादव की इस वीडियो पर अब लोगों की क्या राय है।

यह भी पढ़ें: खुले बाथरूम में नहाती हैं Janhvi Kapoor, बचपन से आजतक नहीं लगवाया लॉक; आखिर क्या है वजह?

कर्मा के नाम पर एल्विश हो रहे ट्रोल

एक शख्स ने इस वीडियो पर कमेंट किया, ‘गलत आदमी को मशहूर कर दिया।’ एक बोला, ‘कर्मा के पास कोई मेन्यू नहीं है।’ किसी ने लिखा, ‘वास्तव में अल्लाह सबसे अच्छा प्लैनर है।’ किसी ने मजाक में लिखा, ‘एल्विश भाई ने अपने भविष्य की प्रेडिक्शन की।’ एक ने कहा, ‘भाई अपने बारे में सच बोल रहा है।’ किसी ने लिखा, ‘एक सिस्टम जेल में गया छपाक।’ एक ने तो ये भी कहा है, ‘कर्मा ने यू-टर्न ले लिया।’ एक कहता है, ‘जो चारों ओर घूमता है, चारों ओर आता है उसे कर्मा कहते हैं।’ एक ने लिखा, ‘अगर विडंबना का कोई चेहरा होता।’ अब कुछ इसी तरह से एल्विश यादव अपनी की बातों में फंसकर रह गए हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 19, 2024 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें