Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी के फंक्शंस शुरू हो गए हैं। इस ग्रैंड प्री-वेडिंग में बड़ी-बड़ी नामचीन हस्तियों ने शिरकत की है। अब सोशल मीडिया पर इस ग्रैंड प्री-वेडिंग सेरेमनी के फोटोज और वीडियो छाए हुए हैं। इंटरनेट पर अंबानी फैमिली की इस प्री-वेडिंग सेरेमनी की खूब चर्चा हो रही है।
शिबानी दांडेकर ने दी बेहद शानदार परफॉर्मेंस
अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में मशहूर ऑस्ट्रेलियाई सिंगर शिबानी दांडेकर ने बेहद शानदार परफॉर्मेंस दी। शिबानी ने अपनी आवाज से सभी को मन लुभाया। हर किसी पर शिबानी की आवाज का जादू चल रहा है। वहीं, अब इंटरनेट पर ये वीडियो छाया हुआ है और यूजर्स इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट किया कि ये पुराना गाना है और शिबानी इसे बहुत अच्छे से गा रही हैं। दूसरे ने लिखा कि बेहद सुरीली आवाज। एक और ने कमेंट किया कि दिल छू लिया। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर्स शिबानी के वीडियो पर कर रहे हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
मुकेश अंबानी ने अपनी स्पीच से किया वेलकम
इतना ही नहीं बल्कि अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में ना सिर्फ हिंदी सिनेमा बल्कि साउथ, खेल और अन्य बड़े चेहरों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। विदेशों से भी मेहमानों ने इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया है। बता दें कि अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में सबसे पहले मुकेश अंबानी ने अपनी स्पीच के साथ सभी का वेलकम किया।
View this post on Instagram
सितारों ने लूटी लाइमलाइट
इसके बाद सिंगर शिबानी दांडेकर ने अपनी आवाज का जादू चलाया। प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए अनंत ने बेहद खास लुक कैरी किया था। अनंत-राधिका की की प्री-वेडिंग सेरेमनी में सितारों ने अपने-अपने लुक से खूब लाइमलाइट बटोरी। इस दौरान करीना कपूर और सैफ अली खान ने बेहद शानदार लुक में इस प्री-वेडिंग सेरेमनी को अटेंड किया, तो साथ ही उनके साहबजादे ने भी बेहद क्यूट लुक दिया।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटोज और वीडियो
अक्षय कुमार और अजय देवगन ने भी शूट-बूट में हैंडसम लुक दिया और खूब तारीफें लूटी। सिनेमा ही नहीं बल्कि खेल जगत के सुपरस्टार एमएस धोनी ने भी अपनी पत्नी संग इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में खूब लाइमलाइट चुराई है। कुल मिलाकर हर कोई अपने-अपने लुक से सबका ध्यान खींच रहा है। सोशल मीडिया पर सिर्फ अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटोज और वीडियो ही नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- 25 साल पहले के वो 8 दिन, जब गायब नहीं ‘हाईजैक’ हुआ था IC 814, क्या है Kandahar Hijack की कहानी?