UPSC Mains Result 2023 released: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है, जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
दो पालियों में आयोजित की गई परीक्षा
बता दें कि यूपीएससी मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी- पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। अब जितने उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में पास हुए थे, उन्हें इंटरव्यू की तारीखों का इन्तजार करना होगा।
UPSC CSE 23 Mains Result Out
---विज्ञापन---UPSC Mains 2023 Mains Result#UPSC #mains #mains23 #result
Result link: Telegram Channel https://t.co/yO2h4pzUW7 pic.twitter.com/N4ZGyos7fz
— Upsc Civil Services Exam (@UpscforAll) December 8, 2023
इंटरव्यू के लिए पास हुए सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन DAF-II भरना और जमा करना होगा, जो संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट( (upsconline.nic.in) पर उपलब्ध है। DAF-II भरने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर, 2023 शाम 6:00 बजे तय की गई है।
वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
हम कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे।
1. सबसे पहले आपको यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
2. होमपेज पर दिख रहे यूपीएससी मेंस रिजल्ट 2023 लिंक पर जाएं और उस पर क्लिक करें।
3. रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकेंगे
4. इसके बाद आप पेज को डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी अपने सिस्टम में सेव करें।