---विज्ञापन---

शिक्षा

UP के कुछ ज‍िलों में स्कूल बंद, कुछ ज‍िलों में बदला स्‍कूलों का समय

घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण अब लखनऊ में क्लास 1 से 12 तक के स्कूल सुबह 9 बजे के बाद शुरू होंगे. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार, यह फैसला सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और बोर्ड से जुड़े स्कूलों पर लागू होगा ताकि स्टूडेंट्स की सेहत की सुरक्षा की जा सके.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 18, 2025 12:36
स्‍कूलों का समय बदला

UP School Timing: घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण प्रशासन ने स्कूलों का समय बदल दिया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बाराबंकी में क्लास 1 से क्लास 12 तक के सभी स्कूल अब सुबह 9 बजे के बाद खुलेंगे. बाराबंकी के कुछ स्‍कूलों में आठवीं तक की कक्षाओं का समय 10 से 3 कर दिया गया है. जबक‍ि बरेली के 1 से 8वीं तक की कक्षाएं 20 द‍िसंबर तक बंद कर दी गई हैं. यह फैसला जिले में तापमान में लगातार गिरावट, कड़ाके की ठंड और सुबह लगातार पड़ रहे कोहरे के बीच लिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि यह फैसला सर्दियों के मौसम में स्कूल जाने वाले बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. सीतापुर, बदायूं और शाहजहांपुर में भी स्कूलों का समय बदला गया है.

जिला मजिस्ट्रेट ने आधिकारिक आदेश जारी किया

लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने बदले हुए समय को लागू करने का औपचारिक आदेश जारी किया है. यह निर्देश जिले में चल रहे सभी सरकारी बेसिक स्कूलों, सेकेंडरी स्कूलों, सहायता प्राप्त संस्थानों और सभी शिक्षा बोर्ड से जुड़े स्कूलों पर लागू होता है. स्कूल प्रशासनों को अगले आदेश तक बदले हुए शेड्यूल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. आदेश के अनुसार, जिला प्रशासन मौसम की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और अगर शीतलहर की स्थिति जारी रहती है तो अतिरिक्त कदम उठा सकता है.

---विज्ञापन---

आधिकारिक आदेश में कहा गया है क‍ि लखनऊ जिले में शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए और मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर विचार करते हुए, यह सुनिश्चित किया जाता है कि कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों (सभी बोर्ड के तहत संचालित) में कक्षाएं सुबह 9:00 बजे के बाद ही शुरू होंगी. इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

रामपुर में भी स्कूल के समय में बदलाव
रामपुर जिले में भी इसी तरह के कदम उठाए गए हैं, जहां शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. अधिकारियों ने जिले में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आधिकारिक आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, माध्यमिक, सहायता प्राप्त और बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल अब सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेंगे. रामपुर जिला प्रशासन ने माता-पिता और स्कूलों को सूचित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @RampurDm हैंडल के जर‍िए भी यह अपडेट शेयर किया.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 18, 2025 12:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.