UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अब परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहा है। इस बीच, बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 तारीख को फर्जी नोटिस के खिलाफ चेतावनी जारी की है।
ये रहा जरूरी नोटिस
शुक्ला ने बताया कि उनके फर्जी हस्ताक्षर वाला एक नोटिस प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि ये परिणाम 5 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। UPMSP सचिव ने पुष्टि की कि अधिसूचना फर्जी है और ऐसी फर्जी सूचना वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़िए – UP Board result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब-कैसे कर पाएंगे चेक
सूचनार्थ pic.twitter.com/XBxY6L4YJS
---विज्ञापन---— Dibyakant Shukla (@DibyakantShukla) April 1, 2023
परीक्षाओं की कॉपी चेक होने की प्रक्रिया पूरी
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की कॉपी चेक होने का काम पूरा हो गया है। कुल 3.19 करोड़ कॉपी के मूल्यांकन के लिए कुल 1,43,933 टीचर नियुक्त किए गए थे। बोर्ड ने बताया था कि 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 01 अप्रैल को खत्म कर लिया जाएगा लेकिन बोर्ड ने 31 मार्च को ही मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है। इस बीच यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने की तारीख 05 अप्रैल बताई जा रही है।
कुल 58,85,745 उम्मीदवारों – जिनमें 31,16,487 कक्षा 10 और 27,69,258 कक्षा 12 के छात्र शामिल हैं – ने इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।
UP Board Result 2023 Date: ऐसे करें चेक
- रिजल्ट की घोषणा होने के बाद यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें










