UGC NET Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट (UGC NET) 2023 एडमिट कार्ड जारी कर सकती है। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने पर उम्मीदवारों को यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा। एडमिट कार्ड जारी होने से पहले परीक्षा केंद्रों के शहरों की सूचना भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम
परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी। यूजीसी नेट परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।
UGC NET Admit Card 2023: परीक्षा का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद नए पेज पर UGC NET Admit Card 2023 की लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- अब अभ्यर्थी यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2023 चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब इसका प्रिंट आउट ले लें।
जानें एग्जाम पैटर्न
इस परीक्षा में लाखों छात्र भाग लेने वाले हैं। परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। परीक्षा में कुल 300 अंकों के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। वहीं निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। मीडिया रिपोर्ट्स मे मुताबिक एडमिट कार्ड इसी हफ्ते जारी किए जाएंगे।