UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में UGC NET दिसंबर 2022 के लिए विषय और तिथिवार शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ugcnet.nta.nic.in पर शेड्यूल देख सकते हैं।
शेड्यूल के अनुसार ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 21, 22, 23 और 24 फरवरी को आयोजित की जाएगी। चरण 1 में आयोजित होने वाले 57 विषयों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
एग्जाम पैटर्न
बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की फेज 1 परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी। इसमें कुल 57 विषय शामिल है। अन्य विषयों के लिए बाद में शेड्यूल जारी किया जाएगा। पहला सेशन 21 से शुरू होकर क्रमश: 22 फरवरी, 23 फरवरी और 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। खास बात यह है कि यूजीसी नेट एग्जाम में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। कुल 3 घंटे की परीक्षा में 300 अंको के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे।
इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सिटी इंटिमेशन स्लिप का इंतजार है। उम्मीद है कि अगले हफ्ते की शुरूआत में ही यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर सिटी इंटिमेशन स्लिप अपलोड कर दी जाएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर’ के लिए UGC-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2022 आयोजित कर रही है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।