UGC NET June 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के जून 2023 सेशन के लिए आज, 31 मई को शाम 5 बजे ऑनलाइन आवेदन बंद कर देगी। योग्य उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन 13 जून 2023 से 22 जून 2023 तक किया जाएगा।
करेक्शन विंडो इस दिन होगी ओपन
यूजीसी नेट जून एग्जाम के लिए सफल आवेदन करने वाले अभ्यर्थी फीस का भुगतान 1 जून 2023 तक कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, आवेदन फॉर्म में चुनिंदा सुधार करने के लिए 2 जून से 3 जून (रात 11:50 बजे) तक एक विंडो दी जाएगी। एनटीए जून के पहले सप्ताह में यूजीसी नेट परीक्षा सिटी स्लिप जारी करेगा और दूसरे सप्ताह में प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य / अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1,150 रुपये है। सामान्य-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल श्रेणियों के लिए यह 600 रुपये है और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, तीसरे लिंग के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 325 रुपये है।
UGC NET June 2023: इन स्टेप्स से कर सकेंगे अप्लाई
- यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Latest News के लिंक पर क्लिक करें।
- अब UGC NET June 2023 Registration के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई डिटेल्स भर कर सब्मिट करें।
- आखिरी में रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट कर लें।