Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

School Holiday on December 3: कल इन राज्‍यों में बंद रहेंगे स्‍कूल, चेक करें

School Holiday December 3 2025: बुधवार 3 द‍िसंबर को भारत के कई राज्‍यों में स्‍कूल बंद रहेंगे. दरअसल, कुछ राज्‍य सरकारों ने साइक्लोन दितवाह की वजह से बारिश, खराब मौसम के कारण स्‍कूल बंद की घोषणा की है. वहीं कुछ इलाकों में त्‍योहारों की वजह से व‍िद्यालयों में छुट्टी है.

खराब मौसम और त्‍योहार के कारण स्‍कूल बंद रहेंगे

School Holiday December 3, 2025: अगर आप स्‍कूल में पढ़ाई करते हैं या आपके बच्‍चे स्‍कूल जाते हैं, तो ये खबर आपके ल‍िए जरूरी है. दरअसल, देश के कुछ राज्‍यों में बुधवार 3 द‍िसंबर 2025 को स्‍कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. दरअसल साइक्लोन दितवाह (Cyclone Ditwah) की वजह से भारी बारिश, बड़े पैमाने पर पानी भरने के कारण स्‍कूल बंद रखने का फैसला क‍िया गया है. वहीं तमिलनाडु में कार्तिगई दीपम और कन्याकुमारी में कोट्टार पेरलाया जैसे लोकल त्योहारों की वजह से छुट्टी है.

यह भी पढ़ें : 10वीं पास के ल‍िए सरकारी नौकरी, 25487 पदों के लिए आवेदन शुरू, देखें डिटेल्स

---विज्ञापन---

तमिलनाडु में भारी बारिश और रेड अलर्ट

तम‍िलनाडु के कई इलाके में साइक्लोन दितवाह के कारण बहुत भारी बारिश हो रही है. तेज हवाएं (40-60 km/h) चल रही हैं और कई तटीय इलाकों में पानी भर गया है. ल‍िहाजा प्रभाव‍ित क्षेत्रों के स्‍कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : UPPSC PCS प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी, पास हुए या फेल, रोल नंबर से चेक करें

इन क्षेत्रों में है रेड अलर्ट

  • चेन्नई
  • तिरुवल्लूर
  • चेंगलपट्टू
  • कांचीपुरम

इन जिलों में कई इलाकों में 20 cm से ज्‍यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. खराब हालात की वजह से, इन जिलों में स्कूल और कॉलेज लोकल अधिकारियों के अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

इसके अलावा कार्तिगई दीपम फेस्टिवल के लिए तिरुवन्नामलाई में स्कूल की छुट्टी रहेगी.


Topics:

---विज्ञापन---