---विज्ञापन---

Pariksha Pe Charcha 2023: PM मोदी ने टाइम मैनेजमेंट के लिए दिया मां का उदाहरण, सक्सेस होने के भी दिए मंत्र

Pariksha Pe Charcha 2023: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छात्र-छात्राओं को टाइम मैनेजमेंट के लिए मां का उदाहरण दिया। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे छात्र जो परीक्षाओं के दौरान बहुत मेहनत करते हैं, ऐसे छात्रों को मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके प्रयास […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 27, 2023 15:30
Share :
Pariksha Pe Charcha 2023

Pariksha Pe Charcha 2023: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छात्र-छात्राओं को टाइम मैनेजमेंट के लिए मां का उदाहरण दिया। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे छात्र जो परीक्षाओं के दौरान बहुत मेहनत करते हैं, ऐसे छात्रों को मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके प्रयास कभी बेकार नहीं जाएंगे।

पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि क्या आपने कभी अपनी मां के समय प्रबंधन कौशल को देखा है? एक मां अपने द्वारा किए जाने वाले अपार कार्यों से कभी भी बोझिल महसूस नहीं करती है। अगर आप अपनी मां को ध्यान से देखेंगे, तो आप समझ पाएंगे कि अपने समय का अच्छे से प्रबंधन कैसे किया जाता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएमोदी ने टाइम मैनेजमेंट के लिए दिया मां का उदाहरण, सक्सेस होने के भी दिए मंत्र

Image

---विज्ञापन---

पीएम मोदी की छात्रों को सलाह

प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि केवल परीक्षा के लिए ही नहीं हमें अपने जीवन में हर स्तर पर टाइम मैनेजमेंट को लेकर जागरूक रहना चाहिए। आप ऐसा स्लैब बनाइए कि जो आपको कम पसंद विषय है उसको पहले समय दीजिए… उसके बाद उस विषय को समय दीजिए जो आपको पसंद है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छात्र ये बात समझ कर चलें कि अब ज़िंदगी और जगत बहुत बदल चुका है। आज आपको डगर-डगर पर परीक्षा देनी है… इसलिए जो नकल करने वाला है वो एक-दो एग्जाम तो पार कर जाएगा लेकिन ज़िन्दगी कभी पार नहीं कर पाएगा।

Image

पीएम बोले- जो मेहनती हैं, उनकी मेहनत जरूर रंग लाएगी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो मेहनती विद्यार्थी है उसकी मेहनत उसकी जिंदगी में अवश्य ही रंग लाएगी। हो सकता है कोई नकल कर आपसे दो-चार नंबर ज्यादा ले जाएगा लेकिन वो कभी भी आपकी ज़िन्दगी की रुकावट नहीं बन पाएगा। आपके भीतर की ताकत ही आपको आगे ले जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग कड़ी मेहनत करते हैं उनका जीवन निश्चित रूप से एक धन्य जीवन होगा, रंगों से भरा जीवन। आपके और आपके साथियों के बीच परीक्षा में 2-3 अंकों का अंतर लंबे समय में जीवन में मायने नहीं रखता। जो समर्पित हैं वे निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करेंगे।

और पढ़िएपरीक्षा पर चर्चा के दौरान PM मोदी बोले- समाजिक दबाव के कारण बच्चों से अपेक्षा समस्या है

Image

पीएम मोदी बोले- हमें जीवन में कभी भी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसे लोग हैं, जो बहुत मेहनत करते हैं। कुछ छात्रों के लिए उनके जीवन के शब्दकोश में ‘कड़ी मेहनत’ मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ मुश्किल से स्मार्ट काम करते हैं, और कुछ स्मार्ट कड़ी मेहनत करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें इन पहलुओं की बारीकियों को सीखना चाहिए और वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए उसी के अनुसार काम करना चाहिए।

पीएम ने कहा कि कुछ छात्र अपनी रचनात्मकता का प्रयोग परीक्षाओं में ‘धोखाधड़ी’ के लिए करते हैं लेकिन यदि वे छात्र अपने समय और रचनात्मकता का सदुपयोग करें तो वे सफलता की ऊंचाइयों को छू लेंगे। हमें जीवन में कभी भी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए, खुद पर ध्यान देना चाहिए।

Image

पीएम बोले- जो मेहनती हैं, उनकी मेहनत जरूर रंग लाएगी

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो मेहनती विद्यार्थी है उसकी मेहनत उसकी जिंदगी में अवश्य ही रंग लाएगी। हो सकता है कोई नकल कर आपसे दो-चार नंबर ज्यादा ले जाएगा लेकिन वो कभी भी आपकी ज़िन्दगी की रुकावट नहीं बन पाएगा। आपके भीतर की ताकत ही आपको आगे ले जाएगी। आपके और आपके साथियों के बीच परीक्षा में 2-3 अंकों का अंतर लंबे समय में जीवन में मायने नहीं रखता। जो समर्पित हैं वे निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करेंगे।

और पढ़िए दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज PM मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग, छात्र संगठन का ऐलान

पीएम ने कहा कि पहले काम को समझिए… हमें भी जिस चीज की जरूरत है उसी पर फोकस करना चाहिए। अगर मुझे कुछ अचीव करना है तो मुझे स्पेसिफिक एरिया पर फोकस करना होगा… तभी परिणाम मिलेगा। हमें ‘स्मार्टली हार्डवर्क’ करना चाहिए, तभी अच्छे परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र ये बात समझ कर चलें कि अब ज़िंदगी और जगत बहुत बदल चुका है।

प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि आज आपको डगर-डगर पर परीक्षा देनी है… इसलिए जो नकल करने वाला है वो एक-दो एग्जाम तो पार कर जाएगा लेकिन ज़िन्दगी कभी पार नहीं कर पाएगा। जब एक बार आप इस सत्य को स्वीकार कर लेते हैं की मेरी एक क्षमता है और मुझे अब इसके अनुकूल चीजों को करना है… आप जिस दिन अपने सामर्थ्य को जान जाते हैं, उस दिन बहुत बड़े सामर्थ्यवान बन जाते हैं।

और पढ़िए देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jan 27, 2023 11:48 AM
संबंधित खबरें