JEE Main 2022 Session 2 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई मेंस परीक्षा 2022 (JEE Mains 2022) के सेशन 2 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल एनटीए द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट के बाद अब एनटीए द्वारा जेईई एडवांस 2022 के लिए कट ऑफ भी जारी कर दिया है।
JEE Main 2022 Cut-off : हर कैटेगरी के हिसाब से ये हैं कट-ऑफ परसेंटाइल
– कॉमन मेरिट लिस्ट – 88.4
– जनरल – 66.11
– ओबीसी – 67.00
– एससी – 43.00
– एसटी – 26.4
– पीडब्ल्यूडी – 0.0003
सत्र 2 के लिए जेईई मेन 2022 परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। जेईई मेन 2022 जुलाई सत्र के परिणाम में उम्मीदवार का नाम, विषय-वार स्कोर, प्रतिशत अंक, व्यक्तिगत विवरण और अन्य का डिटेल से चेक कर सकते है।
JEE Main Session 2 Result 2022: इन वेबसाइट्स पर जारी हुआ रिजल्ट
जेईई मेंस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in,ntaresults.nic.in पर जाकर इस परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी परीक्षा का रिजल्ट एक क्लिक में चेक कर सकते हैं।
JEE Main session 2 result 2022: सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट ऐसे करें चेक
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद नए पेज पर JEE Main session 2 result 2022 की लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद नए पेज पर नाम व अन्य जानकारी डालकर लॉग इन करें।
– अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
JEE Main session 2 result 2022 Link 1: सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
JEE Main session 2 result 2022 link 2: सेशन 2 का परिणाम इस लिंक से करें चेक