NIOS April-May 2023 hall tickets: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अप्रैल-मई पब्लिक परीक्षा 2023 के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं हॉल टिकट जारी किए हैं।
जिन छात्रों ने पब्लिक एग्जाम 10वीं-12वीं के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।
जानें एग्जाम डेट
NIOS हॉल टिकट 2023 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने नामांकन नंबरों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में उपयोग करना आवश्यक है।जानकारी के मुताबिक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की तरफ से 10वीं-12वीं के पब्लिक एग्जाम की परीक्षा 6 अप्रैल से 8 मई तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्र शामिल होंगे। वहीं, रिजल्ट आखिरी एग्जाम से 6 सप्ताह बाद जारी किया जाएगा।
NIOS April-May 2023 hall tickets: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
- एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें। क्योंकि एनआईओएस की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही एडमिट कार्ड में दी गई गाइडलाइंस भी पढ़ लें। ताकि एग्जाम सेंटर में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।