---विज्ञापन---

NEET UG Topper: जानें नीट यूजी और जेईई मेन में टॉप करने वाली तनिष्का का क्या है सपना?

NEET UG Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट के अलावा NTA ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। टॉपर की सूची के अनुसार, हरियाणा की तनिष्का ने अखिल भारतीय रैंक, AIR 1 हासिल […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 9, 2022 11:27
Share :
NEET UG Topper
NEET UG Topper

NEET UG Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट के अलावा NTA ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। टॉपर की सूची के अनुसार, हरियाणा की तनिष्का ने अखिल भारतीय रैंक, AIR 1 हासिल की है और NEET परिणाम में पहला स्थान हासिल किया है।

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए कुल 18 लाख छात्र उपस्थित हुए। उनमें से, तनिष्का ने पहले स्थान पर कब्जा कर लिया और 720 में से 715 प्राप्त किए। चार उम्मीदवारों ने 720 में से 715 अंक प्राप्त किए और उन्हें टॉप 4 में रखा गया।

---विज्ञापन---

बता दें नीट-यूजी में टॉप 50 में, 9 छात्र कर्नाटक से, 5-5 दिल्ली NCT और गुजरात से और 4 आंध्र प्रदेश से हैं। तनिष्का वैसे हरियाणा की रहने वाली हैं, लेकिन उन्होंने राजस्थान के कोटा से नीट की परीक्षा दी थी।

नीट टॉपर तनिष्का का स्कोर 99.99 पर्सेंटाइल

तनिष्का ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अपने दम पर नीट टॉपर्स लिस्ट 2022 में टॉप रैंक हासिल किया है। अगर विषय-वार या सेक्शन-वाइज परफॉर्मेंस की बात करें तो तनिष्का ने फिजिक्स में 99.96 पर्सेंटाइल, केमिस्ट्री में 99.99 पर्सेंटाइल और बायोलॉजी (बॉटनी + जूलॉजी) में 99.98 पर्सेंटाइल हासिल किया।

---विज्ञापन---

जेईई मेन भी किया था टॉप

नीट से पहले, वह जेईई मेन 2022 परीक्षा में भी शामिल हुई थी जिसमें उसने 99.50 पर्सेंटाइल हासिल किया था। स्कूल स्तर पर, तनीषा ने अपनी 12वीं बोर्ड परीक्षा 98.60% अंकों के साथ पास की, जबकि कक्षा 10 में उनका कुल पास प्रतिशत 96.40% रहा था।

जानें सफलता का राज़

तनिष्का नारनौल, हरियाणा की रहने वाली हैं और उन्होंने राजस्थान के कोटा में NEET UG 2022 परीक्षा के लिए अपनी पढ़ाई की। वह एक मिडिल क्लास फैमिली से आती है, जहां उसके माता-पिता दोनों सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं। उनके पिता, कृष्ण कुमार एक सरकारी शिक्षक हैं और उनकी माँ सरिता कुमारी भी एक सरकारी स्कूल में लेक्चरर हैं।

माता-पिता ने इस तरह दिया साथ

नीट-यूजी 2022 के लिए अपनी तैयारी की स्ट्रेटेजी के तहत, तनिष्का अपने घर हरियाणा से कोटा राजस्थान चली गईं, जहां उन्होंने एक प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया। अपनी सफलता की यात्रा के बारे में बात करते हुए, तनिष्का कहती हैं कि यह अपने उतार-चढ़ाव के साथ एक उथल-पुथल वाली सवारी थी। कभी-कभी, वह किसी टेस्ट या अभ्यास मॉक टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने के बाद निराश महसूस करती थी। लेकिन ऐसे समय में उसके माता-पिता ने उसे पॉजिटिव रहने और तैयारी जारी रखने में मदद की। वह आगे कहती हैं कि मेरे माता-पिता ने “उस पर कभी भी अंकों के लिए दबाव नहीं डाला और पॉजिटिव के साथ तैयारी के लिए प्रेरित किया।”

इस तरह करें सेल्फ-स्टडी

अपनी तैयारी की बारे में बात करते हुए, तनिष्का कहती हैं कि उन्होंने NEET UG 2022 को क्रैक करने के लिए कोचिंग और स्कूल की पढ़ाई के अलावा सेल्फ-स्टडी के लिए 6-7 घंटे दिए है। उनकी सफलता को लेकर वह कहती हैं, “मैं पूछने में संकोच नहीं करती। जब तक टॉपिक क्लियर नहीं है। ” NEET UG 2022 की तैयारी के दौरान, उनका कहना है कि, सारे विषय का क्लियर होना महत्वपूर्ण है।

NEET परीक्षा की तैयारी करने वाले मेडिकल उम्मीदवारों को हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे उन मेन टॉपिक्स को जानते और समझते हैं जो कोर्सेज का हिस्सा हैं। जहां तक ​​उनकी सफलता के फॉर्मूले का सवाल है, तो उनका कहना है कि यह उनकी सारे टॉपिक्स को क्लियर और अच्छे से समझने की और सवाल पूछने की आदत थी जिसने उन्हें AIR 1 हासिल करने और NEET टॉपर बनने में मदद की।सबसे महत्वपूर्ण बात उन्होंने कहा जैसे-जैसे परीक्षा की तारीख नजदीक आती है, वैसे-वैसे रिवीजन में अधिक कॉन्सेप्ट को कवर करने की अधिक समय समय लगना चाहिए।

आगे तनिष्का का करियर

AIR 1 हासिल करने और 99.99 पर्सेंटाइल के साथ 2022 NEET टॉपर बनने के बाद, तनिष्का की नजर एम्स दिल्ली पर है। NEET UG 2022 परीक्षा में अपने शानदार प्रदर्शन से खुश हैं, वह एम्स दिल्ली में एडमिशन लेने की योजना बना रही है जो एमबीबीएस करने के लिए भारत का टॉप मेडिकल कॉलेज में है। जहां तक ​​मेडिकल स्पेशलाइजेशन का सवाल है, उन्होंने पहले ही कार्डियो, न्यूरो या ऑन्कोलॉजी को संभावित स्ट्रीम के रूप में चुना है। जन उससे पूछा गया कि उसने डॉक्टर बनने का फैसला क्यों किया तब वह मुस्कराती है और बताती है कि, “मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप दूसरों की मदद करके खुद को स्थापित कर सकते हैं।”

अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 08, 2022 05:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें